खेलों में खिलाड़ियों के अपने-अपने स्टाइल हैं. खेल के अलावा ये इन बातों के लिए सुर्खियां बटोरते रहते हैं. इनमें हैं टेनिस खिलाड़ी डस्टिन ब्राउन. इस खिलाड़ी ने पिछले 21 वर्षों से अपने बाल नहीं कटवाये हैं और बुधवार को विंबलडन के दूसरे राउंड में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी एंडी मरे से भिड़ेगा. ब्राउन अपने खेल के साथ-साथ खास अंदाज के हेयर स्टाइल के कारण अब दुनिया में मशहूर हो गये हैं. हमेशा प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं.
मां ने काटे थे बाल