Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी में अब यूपी एटीएस की एंट्री हो चुकी है. आईबी के इनपुट के बाद एटीएस ने सीमा हैदर, सचिन मीणा और सचिन के पिता नेत्रपाल से पूछताछ में जुटी है. मंगलवार को भी तीनों को पूछताछ के लिए ले जाया गया है. इससे पहले सोमवार को करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई. इस दौरान सभी को कई सवालों का सामना करना पड़ा.
नेपाल सीमा पार करके ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका जतायी जा रही है. एटीएस ने इसी आशंका से सीमा हैदर, सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से पूछताछ की है.
दरअसल सीमा हैदर की कहानी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है. इसमें कई ऐसी बातें हैं, जिनका पता लगाना एटीएस के लिए बेहद जरूरी है. सीमा हैदर के पाकिस्तान से जुड़े होने के कारण पहले दिन से मामले में शक किया जा रहा है. उससे जुड़े कई सवालों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं.
सीमा हैदर और सचिन की कहानी के बारे में एटीएस को कई सवालों की तह तक जाना है. माना जा रहा है कि एटीएस को जांच सौंपे जाने के बाद वह मामले की पूरी तहकीकात के लिए नेपाल जाएगी. सीमा हैदर के भारत में आने की कहानी की शुरुआत नेपाल से हुई. दोनों के नेपाल के मंदिर में शादी की बात कही जा रही है. ऐसे में एटीएस के लिए नेपाल जाकर तथ्यों का पता लगाना बेहद जरूरी है.
इसके साथ ही एटीएस की टीम शारजाह एयरपोर्ट के इमिग्रेशन विभाग से भी जरूरी जानकारी हासिल करेगी. सीमा के कई दावों की यहां से पुष्टि होने की उम्मीद है. सीमा और उसके बच्चों के जो पासपोर्ट मिले हैं, उसमें पांचों के पासपोर्ट पर यूएई और नेपाल के वीजा हैं. पासपोर्ट पर यूएई और काठमांडू इमिग्रेशन की मुहर भी है. इसके लिए एटीएस यहां अपने संपर्कों के जरिए सीमा की पूरी कुंडली खंगालने में जुट गई है.
एटीएस के लिए सीमा के मोबाइल की डिटेल खंगालना भी बेहद जरूरी है. इसके जरिए पूरा सच सामने आने में बड़ी मदद मिल सकती है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, इस वजह से एटीएस ने इस दिशा में अपनी पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सीमा से पूछताछ के दौरान इसे लेकर भी सवाल किए गए.
सीमा भारत में आने के बाद ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में अपने बच्चों के साथ सचिन के घर पर रह रही है. उसे लेकर भारत के साथ पाकिस्तान में काफी चर्चा होने के बाद सोशल मीडिया के जरिए कई धमकियां दी गई हैं. ऐसे में इन लोगों को अजनबी भीड़ से दूर रहने की सलाह दी गई थी. वहीं अब एटीएस के मामला हाथ में लेने के बाद सीमा पर पूरी निगरानी रखी जा रही है.
सीमा फिलहाल सशर्त जमानत पर है. वह सचिन के घर को छोड़कर कहीं और नहीं जा सकती है. उसका और बच्चों का पासपोर्ट यूपी पुलिस के पास है. सचिन का पासपोर्ट अभी तक नहीं बना है. यूपी एटीएस इस पूरे मामले में कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. इसलिए सवालों की लिस्ट बनाकर उनका जवाब तलाशा जा रहा है.
बताया जा रहा है कि यूपी एटीएस अपनी पूरी जांच रिपोर्ट लखनऊ पुलिस मुख्यालय को भेजेगी. इसके बाद वह इसे दिल्ली में गृह मंत्रालय को भेजेंगे. इस रिपोर्ट के आधार पर सीमा का भारत में भविष्य तय होगा.
-
सीमा हैदर और सचिन क्या वाकई में पबजी के जरिए पहली बार एक दूसरे से मिले थे?
-
सीमा हैदर ने जब सचिन से अपने संबंध आगे बढ़ाने का फैसला किया, तब उसका पूरा सच क्या था?
-
सीमा हैदर ने अपने पुराने रिश्ते अचानक इस तरह खत्म करने का फैसला क्यों किया?
-
सीमा हैदर के सोशल मीडिया पर कितने अकाउंट हैं?
-
सीमा हैदर और सचिन की व्हाट्सएप चैट की पूरी डिटेल की पड़ताल
-
सीमा हैदर ने सचिन से संपर्क से लेकर भारत आने तक किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया?
-
कराची से शारजहां और फिर काठमांडू तक के सफर की पूरी हकीकत क्या है?
-
काठमांडू के किस होटल में वह सचिन के साथ ठहरी थी और वहां के मंदिर में शादी का पूरा सच?
-
सीमा हैदर के पाकिस्तान की सेना में शामिल भाई और पहले पति गुलाम हैदर का पूरा सच?
-
सीमा हैदर के पाकिस्तान की किसी एजेंसी के संपर्क की संभावना पर जांच पड़ताल करना?
-
सीमा को बॉर्डर क्रॉस कराने में किन लोगों ने मदद की ? क्या इसमें किसी एजेंट का हाथ था?