Noida: ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया विश्वविद्यालय के फूड कोर्ट में रविवार देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना में फूड कोर्ट पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. करीब 45 मिनट बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस वजह से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
विश्वविद्यालय के फूट कोर्ट में रविवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई, जिससे फूड कोर्ट में रखा सारा सामान जल गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग इतनी भयानक थी कि तीन कमरों में रखा एक भी सामान नहीं बचा, सब जलकर राख हो गया.
दनकौर थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि स्थानीय गलगोटिया यूनिवर्सिटी में स्थित फूड कोर्ट में आग लगी. इसकी चपेट में आकर लाखों रुपये का सामान जल गया. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जलने की बात कही जा रही है. शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. हालांकि, स्पष्ट रूप से अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. वहीं इस मामले में गलगोटिया यूनिवर्सिटी की ओर से भी कोई लिखित शिकायत नहीं दी है.
Also Read: मध्य कमान का 60वां स्थापना दिवस: चीन को डोकलाम में सिखाया सबक, जरूरत पर बना देशवासियों के लिए संकटमोचक
थाना प्रभारी ने बताया कि अगर घटना को लेकर कोई तहरीर दी जाएगी, तो पुलिस उसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करेगी. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी छानबीन की जाएगी. उन्होंने बताया कि आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया. आग ने फूड कोर्ट को पूरी तरह चपेट में ले लिया. करीब 45 मिनट बाद आग पर काबू पाया जा सका.
स्थानीय लोगों के मुताबिक आग इतनी भयंकर थी कि दनकौर देहात तक इसकी लपटें दिखाई दे रही थीं. अग्निकांड से दहशत में आए ग्रामीणों ने भी डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को मामले की जानकारी दी. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. लोगों के मुताबिक सही समय पर आग पर काबू पा लिया गया, थोड़ी देर होने पर एक बड़ा हिस्सा इसकी चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था. फूड कोर्ट से थोड़ी दूरी पर हॉस्टल भी है. गनीमत रही बड़ा हादसा होने से टल गया.