Noida Twin Tower Demolition: नोएडा सेक्टर 93ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर गिराने की तैयारी को तेज कर दिया गया है. सुपरटेक ट्विन टावर में आज विस्फोटक लगाने का काम शुरू हो गया है और ये काम शाम 6 बजे तक चलेगा. बता दें कि ट्विन टॉवर को गिराने की तारीख को हफ्ते भर बढ़ा दिया गया है. पहले ट्विन टावर 21 अगस्त को गिराया जाना था लेकिन अब 28 अगस्त से गिराने की प्रक्रिया शुरू होगी. नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि टावर गिराने वाली एजेंसी को पुलिस और सीबीआरआई से एनओसी मिल चुकी है.
Uttar Pradesh | Preparations underway for the demolition of Supertech's twin 40-storey towers in Emerald Court project, Noida. Explosives reach the spot. pic.twitter.com/yeiAdFDREQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 13, 2022
बता दें कि इस इमारत को गिराने के लिए 3700 किलो विस्फोटक लगाया जाना है. दोनों टावर में लगाने वाले विस्फोटक को मंगवाने के लिए एस्कॉर्ट को कल यानी 12 अगस्त को ही पलवल भेजा गया था. इस काम को शुरू करने के लिए 16 एक्सपर्ट और 80 मजदूर आ गए हैं. विस्फोटक रोजाना 15 दिनों तक पलवल से नोएडा सेक्टर-93ए लाया जाएगा. इसमें दो गाड़ियां होंगी. एक डेटोनेटर और दूसरी विस्फोटक की. दोनों टावरों में करीब 10 हजार सुराख किए गए हैं. इनमें विस्फोटक भरने का काम सिर्फ एक दिन में किया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में सुपरटेक एमराल्ड परियोजना के तहत बने 40-मंजिला टावरों के विध्वंस के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को सुपरटेक के ट्विन टावर को गिराने की समय सीमा 28 अगस्त तक बढ़ा दिया था. वहीं, सुनवाई के दौरान नोएडा ने शीर्ष अदालत को अवगत कराया कि विध्वंस से पहले कुछ काम 25 अगस्त तक पूरे करने हैं. नियमों के उल्लंघन के लिए अवैध पाए गए टावरों को ध्वस्त करने के लिए पहले की तारीख 22 मई, 2022 थी. विध्वंस के लिए नियुक्त एजेंसी एडिफिस इंजीनियरिंग द्वारा समय मांगे जाने के बाद इसे तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया था.