24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोएडा: कराची से नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से आई महिला पुलिस के लिए बनी पहेली, जासूसी के शक में हो रही तलाश

कराची से अवैध तरीके से नोएडा पहुंची महिला की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. महिला जिस युवक के प्रेम में यहां पहुंची, वह भी फरार है. महिला जिस तरह से जल्द शादी करके दिल्ली घूमने की जिद कर रही थी, उसे लेकर जासूसी का शक होने पर वकीलों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.

Noida: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से यूपी में दाखिल हुई महिला की गुत्थी सुलझाने में नोएडा पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. वहीं स्थानीय लोगों से बातचीत में जो जानकारी सामने आई है, उससे महिला की कहानी पर न सिर्फ यकीन करना मुश्किल हो रहा है, बल्कि गहरी साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

बताया जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा के आंबेडकर नगर निवासी 22 वर्षीय सचिन की कुछ माह पहले पबजी गेम खेलने के दौरान पाकिस्तान की 27 वर्षीय सीमा से पहचान हो गई. गेम खेलने के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया और धीरे धीरे दोनों में गहरी दोस्ती हो गई.

Also Read: UP Crime: मुरादाबाद में मामा ने भांजे की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव, घिनौना सच जानकर दंग रह जाएंगे आप…

सीमा ने युवक को बताया कि वह कराची की रहने वाली है और चार बच्चों की मां है. इसके बावजूद दोनों के बीच रिश्ते में कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने एक साथ रहने का फैसला किया. बताया जा रहा है कि इसके बाद सीमा ने किसी तरह नेपाल का वीजा बनवाया और फिर अपने चार बच्चों सहित नेपाल सीमा से यूपी में अवैध तरीके से दाखिल हो गई.

इसके बाद उसकी रबूपुरा के युवक से मुलाकात हुई. दोनों शादी करने के लिए वकीलों से कानूनी जानकारी जुटा रहे थे. महिला भारतीय नागरिकता हासिल करने के लिए युवक से शादी करने की कोशिश में थी. इसी बीच गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस को पाकिस्तान से अवैध रूप से महिला के आने की जानकारी हुई.

पुलिस के सक्रिय होते ही महिला, युवक और अपने बच्चों संग फरार हो गई. उसके जेवर की ओर जाने की बात कही जा रही है. पुलिस टैक्सी चालक व आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है, जिससे महिला का सुराग लग सके.

जिन वकील और अन्य लोगों से युवक और महिला शादी को लेकर जानकारी जुटा रहे थे, उन्हें इसके पीछे जासूसी का भी संदेह हो रहा है. दरअसल, महिला ने यहां बताया कि उसका भाई पाकिस्तानी सेना में तैनात है और उसका पति काफी समय से उससे दूर है. वहीं जिन चार बच्चों को वह अपने साथ लेकर आई है, उनकी उम्र तीन से लेकर आठ वर्ष है.

युवक ने वकीलों को बताया कि महिला जल्द से जल्द शादी की प्रक्रिया पूरी करते हुए दिल्ली जाने की जिद कर रही है. ऐसे में संदेह होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. कहा जा रहा है कि महिला के पास भारत में रहने का कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं है. ऐसे में कहीं पबजी पर दोस्ती की आड़ में ये किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं है, इसे लेकर भी पुलिस महिला की तलाश में जुटी है.

गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि पाकिस्तान से महिला के रबूपुरा थाना क्षेत्र में आने की जानकारी मिली है. पुलिस टीम महिला की तलाश में जुटी है. उसका सुराग मिलते ही पूछताछ करते हुए दस्तावेज की जांच पड़ताल की जाएगी. इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें