15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2023 आज से, शॉपिंग से लेकर लजीज पकवान का उठाएं लुत्फ, ट्रैफिक एडवाइजरी का रखें ध्यान

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दो हजार से अधिक उत्पादक और 300 ब्रांड भाग ले रहे हैं. मेले में 60 से अधिक देशों के बायर्स आ रहे हैं. जबकि बिजनेस ऑवर के लिए अब तक 68 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. ट्रेड शो को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. इसलिए इसके रूट से गुजरते वक्त लोग बेहद ध्यान रखें.

UP International Trade Show 2023: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में गुरुवार से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 की शुरुआत हो रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज इसका उद्घाटन करेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान शामिल होंगे. इस ट्रेड शो में दो हजार से अधिक उत्पादक और 300 ब्रांड भाग ले रहे हैं. यहां मिनी ऑटो एक्सपो भी आकर्षण का केंद्र होगा. इसमें ऑटोमोबाइल जगत की 32 कंपनियां अपने वाहन प्रदर्शित करेंगी.

60 देशों से आयोजन में शामिल होंगे लोग

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद शाम पांच बजे से मेले में आम जनता को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा. वहीं 22 से 25 सितंबर तक दोपहर तीन से रात आठ बजे तक आम जनता नि:शुल्क प्रवेश कर सकेगी. मेले में आने वाले लोगों को पार्किंग स्थल से लेकर कई होटल और बॉटेनिकल गार्डेन व ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन से शटल बस सेवा की सुविधा मिलेगी. मेले में 60 देशों समेत करीब 2.50 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

दो हजार से अधिक उत्पादक और 300 ब्रांड हो रहे शामिल

पांच दिवसीय व्यापार मेले में दो हजार से अधिक उत्पादक और 300 ब्रांड भाग ले रहे हैं. एक्सपो मार्ट के अलग-अलग हॉल में सभी के स्टॉल लगे हैं. सरकार ने सभी प्रकार के उत्पादकों को मेले में बुलाया है. प्रदेश सरकार अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मेले में यूपी के 75 जनपदों के उद्यमी अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे. प्रदेश से निर्यात होने वाले सभी उत्पाद मेले में मौजूद रहेंगे. प्रतिष्ठित उद्यमियों के साथ-साथ उन नए उद्यमियों को मौका दिया गया है, जिन्होंने पिछले दो से तीन साल में अपना स्टार्टअप शुरू किया है. इनके अलावा महिला उद्यमियों को भी अलग से एक मंच मिलेगा.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में अभी और बरसेंगे बादल, कई जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट, जानें अपने शहर का मौसम
ओडीओपी के 54 जीआई उत्पाद देखने को मिलेंगे

उन्होंने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना के साथ 54 जीआई उत्पाद भी मेले में देखने को मिलेंगे. मेले में 60 से अधिक देशों के बायर्स आ रहे हैं. जबकि बिजनेस ऑवर के लिए अब तक 68 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि बिजनेस ऑवर सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक होगा. रजिस्ट्रेशन के आधार पर उनको प्रवेश मिलेगा. वहीं दोपहर तीन बजे से शाम आठ बजे तक आम जनता को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा. लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। इसकी पूरी व्यवस्था की गई है.

मिनी ऑटो एक्सपो होगा बेहद खास

यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में लोगों को हॉल नंबर 12 में मिनी ऑटो एक्सपो भी देखने को मिलेगा. वहां पर ऑटोमोबाइल जगत की 32 कंपनियां अपने वाहनों का प्रदर्शन करेंगी. ज्यादातर वाहन इलेक्ट्रिक होंगे. इनमें कीया, एमजी मोर्ट्स, टाटा, मारुति, रेनॉल्ट, हुंडई समेत अन्य बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां है। कई दोपहिया कंपनियों के वाहन भी देखने को मिलेंगे.

दोपहर सवा तीन बजे पहुंचेंगी राष्ट्रपति

यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. वो दोपहर सवा तीन बजे ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में पहुंचेंगी. सवा पांच बजे तक कार्यक्रम में रहेंगी और फिर दिल्ली रवाना हो जाएंगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे. वो ग्रेटर नोएडा में दोपहर दो बजे के करीब पहुंचेंगे.

कई पकवानों का लुत्फ उठाने के साथ करें खरीदारी

ट्रेड शो में शॉपिंग के साथ-साथ आपको यहां उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के खास पकवानों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा. लोग यहां आगरा के पेठा से लेकर, मथुरा का पेड़ा से लेकर लखनऊ का कबाब तक मिलेगा. यानी यहां आपको खरीदारी के साथ-साथ मजेदार खाने-पीने का भी मजा मिलेगा. इसके साथ ही यहां बनारस की साड़ी से लेकर फिरोजाबाद की चूड़ियां, मीरजापुर की कालीन, मेरठ के लकड़ी के सामान, बागपत का हैंडलूम, हाथरस की हींग, झांसी के खिलौने, गाजियाबाद का इंजीनियरिंग गुड्स, बाराबंकी की फेमस टेक्सटाइल समेत तमाम चीजें देखने और खरीदने को मिलेंगे. हर जिले के खास प्रोडक्ट को इस ट्रेड शो में लगाया जा रहा है.

मेट्रो स्टेशन, पार्किंग व होटल से मिलेगी शटल बस सेवा

आयोजकों ने बताया कि मेले में आने वाले लोगों के लिए नि:शुल्क शटल बस सेवा होगी. नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन और ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन से शटल बस सेवा होगा. यहां हर 30 से 40 मिनट में शटल बस सेवा लाने और वापस छोड़ेंगी. इसके अलावा शहर के मुख्य होटल से भी पिकअप एंड ड्राप की सुविधा मिलेगी. वहीं उधर नॉलेज पार्क के बड़े गोल चक्कर में पार्किंग की नि:शुल्क सुविधा होगी. वहां से भी लोगों को शटल बस सेवा मिलेगी. यहां 16 शीटर आठ ट्रेवलर चलेंगे.

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2023 को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी का रखें ध्यान

  • ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2023 के कारण दिल्ली बार्डर से गौतमबुद्धनगर में चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोंडली, झुण्डपुरा बार्डर, परीचौक, नालेज पार्क, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे एवं यमुना एक्सप्रेस-वे पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

  • परीचौक से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर मथुरा की ओर जाने वाली यात्री बसें डिपो गोलचक्कर के पास रामलीला पार्क से सिरसा गोलचक्कर होकर सैमवाक कंपनी के सामने से घंघौला चौक, खेरली नहर, बिलासपुर होकर दनकौर बाईपास से रबूपुरा से सर्विस रोड होकर आगरा की ओर चढ़ने वाले लूप से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर गंतव्य को जा सकेगी.

  • दिल्ली आश्रम की ओर से डीएनडी, चिल्ला होकर सेक्टर-16, 37 जाने वाली डीटीसी बसें मयूर विहार से कोंडली, झुंडपुरा होकर स्टेडियम चौक से रजनीगंधा होकर डिपो सेक्टर-16 नोएडा जा सकेगी. आगरा की ओर से आने वाली बसे यमुना एक्सप्रेस-वे से जेवर कस्बा की ओर उतरकर सबौता अंडरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर, खुर्जा होकर गंतव्य को जा सकेगी.

  • दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर आगरा की ओर जाने वाले गैर व्यावसायिक वाहनों को एनएच-9, 24, 91 से अपने गंतव्य की ओर जाना होगा। वहीं नोएडा क्षेत्र से दिल्ली जाने वाले गैर व्यावसायिक वाहन डीएससी रोड होकर न्यू अशोक नगर, झुंडपुरा, सोहरखा, पर्थला, छिजारसी, माडल टाउन होकर गंतव्य को जा सकेंगे.

राष्ट्रपति का काफिला गुजरने के दौरान रोका जाएगा ट्रैफिक

राष्ट्रपति गुरुवार शाम करीब चार बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगी. ऐसे में उनका काफिला गुजरने के दौरान करीब दस मिनट पहले ट्रैफिक रोका जाएगा. जो चालक जाम से बचना चाहते हैं उन्हें गोलचक्कर चौक्कर, डीएनडी, चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, सेक्टर- 37 होकर अपने गंतव्य की ओर जाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें