11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोएडा में सिलेंडर ब्लास्ट, 6 लोग गंभीर रूप से झुलसे, सभी का इलाज जारी, इलाके में मची अफरा-तफरी

नोएडा सेक्टर 44 में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है. जिसमें 6 लोग झुलस गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. हादसे के बाद से इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है.

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में बड़ा हादसा हो गया है. यहां सेक्टर 44 में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है. जिसमें छह लोग झुलस गए हैं. धमाके की खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंच गई. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.

नोएडा में सिलेंडर ब्लास्ट

दरअसल शुक्रवार रात नोएडा सेक्टर 44 स्थित छलेरा गांव में अरुण सैनी के मकान मेंखाना बनाते समय रसोई गैस का छोटा सिलेंडर फट गया. जिसमें कैफ अली (20 वर्ष), गणेश कुमार पंडित (26 वर्ष), इश्ते खान नदाफ (19 वर्ष), सलाम नदाफ (18वर्ष), नीरज सैनी (34 वर्ष) तथा भीम सैनी (40 वर्ष) झुलस गए. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.

CFO प्रदीप कुमार चौबे ने क्या बताया

CFO प्रदीप कुमार चौबे ने मीडिया से बताया सेक्टर 44 में एक छोटा सिलिंडर फटने की सूचना मिली. हमारी टीम मौके के लिए रवाना हुई लेकिन तब तक लोगों ने आग बुझा दी थी. इस दौरान 6 लोग मामूली रूप से झुलस गए, उनका इलाज चल रहा है.


नोएडा में सिलेंडर फटने से झोपड़ी में लगी थी आग

आपको बताते चलें कि नोएडा के सेक्टर 8 में स्थित झोपड़ी में हाल ही में रात रसोई गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में जलकर एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई थी. जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. मृतकों में 12 दिन की एक नवजात बच्ची भी शामिल था. दमकल कर्मी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिए थे. हालांकि आग बुझाने के बाद जब दमकल कर्मी झोपड़ी के करीब पहुंचे तो पाया कि रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलसे हुए हैं. मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल निठारी भेजा. इसमें से जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में 12 साल का एक बच्चा और 12 दिन की नवजात कन्या शिशु शामिल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें