18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seema Haider: सीमा हैदर के टूटे फोन में छिपे हैं कई राज, एटीएस व खुफिया एजेंसियों रिपोर्ट का इंतजार

पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर और सचिन मीणा का पबजी खेलते हुए संपर्क हुआ था. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. प्यार इतना परवान चढ़ा कि सीमा अपनी जायदाद बेचकर इंडिया आ गयी. अब वह खुफिया एजेंसियों के निशाने पर है. उससे कड़ी पूछताछ चल रही है.

लखनऊ: सीमा हैदर मामले में पुलिस अब उसके टूटे हुए फोन की फोरेंसिक रिर्पोट का इंतजार कर रही है. इस फोन को सीमा ने नेपाल में ही तोड़कर फेंक दिया था. साथ ही पाकिस्तान के सिम को भी उसने तोड़ दिया था. अब इस फोन का डाटा रिकवर किया जा रहा है. फोन की फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की विवेचना नोएडा पुलिस कर रही है.

फोरेंसिकल लैब में डिलीट डाटा किया जा रहा रिकवर

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा के प्यार में पाकिस्तान से इंडिया पहुंची सीमा हैदर के तीन फोन फोरेंसिक लैब में भेजे गये हैं. गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने गाजियाबाद के फोरेंसिक लैब को भेजे हैं. यहां आईटी विशेषज्ञ उससे डिलीट किये गये डाटा को रिकवर करेंगे. इस डाटा को पुलिस, एटीएस व खुफिया एजेंसी खंगालेंगी. इसके बाद ही सीमा हैदर के मामले में कोई फैसला किया जाएगा.

एटीएस ने 18 घंटे तक  की पूछताछ

गौरतलब है कि सीमा हैदर से एटीएस व खुफिया एजेंसी के लोगों ने 18 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. उसके भारत आने के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह पाकिस्तान की जासूस भी हो सकती है. लेकिन अभी तक पूछताछ में उसके पास से कोई संदिग्ध जानकारी नहीं मिली है. इसीलिये फोन का डाटा रिकवर करने की बात की जा रही है.

Also Read: कानपुर: स्पाइडर मैन की तरह स्कूल की पहली मंजिल से कूदा छात्र, हालत गंभीर, घटना CCTV में हुई कैद
13 मई को आई भी भारत

पाकिस्तान के सिंध प्रांत निवासी सीमा हैदर 13 मई को नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में घुसी थी. उसके साथ चार बच्चे भी थे. लगभग दो महीने बाद 4 जुलाई को उसे अवैध तरीके से भारत में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सीमा के प्रेमी सचिन मीणा को भी अवैध प्रवासी को अपने घर में रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. हालांकि 7 जुलाई को दोनों को स्थानीय कोर्ट ने जमानत दे दी थी.

सीमा हैदर ने पाकिस्तान जाने से किया इंतजार

सीमा हैदर ने पूछताछ में कहा है कि वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती. उसने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में सचिन से शादी कर ली थी. अब वह अपने बच्चों के साथ सचिन मीणा के साथ ही रहेगी. पूछताछ में यह भी पता चला है कि सीमा हैदर नेपाल से बस से इंडिया आयी थी. उसने बस में अपना नाम प्रीति बताया था.

मोबाइल फोन डाटा पर टिका है सीमा हैदर का भविष्य

उधर विदेश मंत्रालय, आईबी, रॉ, एटीएस, स्थानीय पुलिस सभी सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी में उलझ गये हैं. सीमा हैदर के पाकिस्तानी जासूस होने की सभी संभावनाएं जांच और पूछताछ के दौरान फेल हो गयी है. अब मोबाइल फोन के डाटा पर ही सीमा हैदर का भविष्य टिका हुआ है.

सीमा हैदर की कहानी एक नजर में 

  • सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की निवासी है.

  • उसकी शादी गुलाम हैदर से 2014 में हुई थी.

  • वर्ष 2019 में गुलाम हैदर सीमा को कराची में छोड़कर दुबई कमाने चला गया.

  • वर्ष 2019 में ही उसका पबजी खेलते हुए ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीणा से संपर्क हुआ.

  • इसके लगभग चार साल बाद वह 10 मार्च 2023 में सचिन मीणा से नेपाल में मिली.

  • नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में उसने हिंदू धर्म अपनाकर सचिन से शादी कर ली.

  • 19 मई को इंडिया के लिये निकली और पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल पहुंच गयी.

  • नेपाल से वह बस से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव पहुंच गयी .

  • 1 जुलाई को सचिन मीणा सीमा हैदर की इंडियन आईडी बनवाने के लिए बुलंदशहर के वकील से मिला.

  • वकील ने सीमा हैदर के पाकिस्तान नागरिक होने की जानकारी पुलिस को दे दी.

  • इसके बाद पुलिस ने 4 जुलाई को सीमा हैदर और सचिन मीणा को हरियाणा के वल्लभगढ़ से गिरफ्तार कर लिया.

  • सचिन मीणा को पिता नेत्रपाल को रबूपुरा से हिरासत में लिया गया.

  • 17 जुलाई को एटीएस ने सीमा हैदर, सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया.

अब क्या होगा सीमा हैदर के साथ

पाकिस्तानी सीमा हैदर भारतीय कानून के अनुसार अवैध प्रवासी है. वह गलत तरीके से भारत में घुसपैठ की आरोपी है. कानून के अनुसार सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा. हालांकि सीमा पाकिस्तान जाने से इनकार कर रही है. उसने इसके लिये यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की है उसे सचिन मीणा के साथ रहने दिया जाए.

क्यों है सीमा हैदर निशाने पर

सीमा हैदर के अवैध प्रवासी होने के साथ ही कई अन्य ऐसे मामले हैं, जिनसे उस पर संदेह बढ़ रहा है. पड़ताल में पता चला है कि उसे चाचा और एक भाई पाकिस्तान सेना में हैं. हालांकि सीमा हैदर ने एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू के दौरान बताया है कि चाचा उसके पैदा होने से पहले सेना में थे. वहीं भाई मजदूरी करके अपना खर्चा चलाता था. 2022 में उसे पाकिस्तानी सेना में नौकरी मिली है. जबकि वह 2019 से सचिन के संपर्क में थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें