Shrikant Tyagi Case: ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता, गाली गलौज, धोखाधड़ी के आरोपी श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका को जिला न्यायालय ने खारिज कर दी. इसके चलते त्यागी को जेल में ही रहना होगा. महिला से बदसलूकी के आरोप में जेल में बंद श्रीकांत त्यागी को एक अन्य मामले में कोर्ट ने मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 2007 के एक मामले में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीकांत त्यागी कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको फिर से जेल भेज दिया गया.
5 अगस्त को नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी ने एक महिला से अभद्रता की थी. इसका वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने केस दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने श्रीकांत की 3 गाड़ियां सीज कर दिया गया था. वहीं श्रीकांत त्यागी से समर्थन में त्यागी समाज के लोगों ने रविवार को सेक्टर-101 स्थित रामलीला मैदान में महापंचायत की. इस दौरान लोगों ने 14 सूत्रीय मांगों को मानने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही त्यागी समाज के लोगों ने श्रीकांत पर लगाई गई गंभीर धाराओं को हटाने के लिए दो हफ्ते का अल्टीमेटम दिया गया.
Also Read: Varanasi News: वाराणसी के एडीजी जोन का ट्विटर हैंडल हैक, अकाउंट रिस्टोर करने में जुटी टेक्निकल टीम
बता दें कि त्यागी ने जिस महिला से अभद्रता की थी, उसने सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले बयान जारी कर अपील की थी कि सभी त्यागी गलत नहीं होते और सभी अग्रवाल सही नहीं होते. पीड़ित महिला ने वीडियो जारी कर कहा है कि आपने गलत किया था और आपको उसकी सजा मिल रही है. आपके परिवार को भी भुगतना पड़ रहा है. लेकिन मैं लोगों से अपील करना चाहूंगी कि इस मुद्दे को राजनीतिक ना बनाएं. सभी त्यागी खराब नहीं होते और सभी अग्रवाल अच्छे नहीं होते. ऐसा भी नहीं है कि सारे भाजपा वाले खराब हैं.