12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारसुगुड़ा उप-चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन करनेवालों पर होगी कार्रवाई : डीएम

जिलापाल सामल एवं एसपी परमार ने 10 मई को होने वाले उप-चुनाव के लिए सरकार की आचार संहिता का खुलासा किया, ताकि सभी योग्य मतदाता बेझिझक एवं शांतिपूर्ण मतदान कर सकें.

झारसुगुड़ा विधायक और ओडिशा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास की हत्या के बाद केंद्र सरकार ने आगामी 10 मई को झारसुगुड़ा विधायक पद के लिए उप-चुनाव कराने की घोषणा की है. इस कारण 29 मार्च से चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से झारसुगुड़ा के जिलापाल एवं जिला चुनाव अधिकारी सरोज कुमार सासमल ने डीएमएफ सम्मेलन कक्ष में प्रेस वार्ता कर चुनाव आचार संहिता की जानकारी दी.

ताकि सभी मतदाता स्वतंत्र और शांतिपूर्ण मतदान कर सकें. इस दौरान जिलापाल सरोज सामल समेत जिला एसपी स्मित पी. परमार सहित कई जिला प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान जिलापाल सामल एवं एसपी परमार ने 10 मई को होने वाले उप-चुनाव के लिए सरकार की आचार संहिता का खुलासा किया, ताकि सभी योग्य मतदाता बेझिझक एवं शांतिपूर्ण मतदान कर सकें.

साथ ही इस चुनाव के दौरान सरकारी आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले और मतदाताओं को आर्थिक लालच और धमकी देने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. आरोपी को कठोर कारावास की सजा की व्यवस्था होने की जानकारी भी दी गयी.

नवदास हत्याकांड के बाद अपहृत किशोर की हत्या से कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास की एक पुलिस एएसआइ द्वारा दिनदहाड़े भीड़ के बीच गोली चलाकर हत्या का रहस्य दो महीने बाद भी रहस्य बना हुआ है. इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस प्रशासन की नाकामी के बीच अब एक 15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर हत्या कर दी गयी. इससे यहां की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने के साथ यहां आपराधिक घटनाक्रम राज्य में पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता को भी उजागर कर रहा है.

इन दो हत्याकांड के बाद राज्य सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन को विपक्ष ने कठघरे में खड़ा कर दिया है. आम जनता भी खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी है. भाजपा ने नवदास हत्याकांड से जुड़ी गुत्थी सुलझाने में पुलिस की नाकामी व अपहृत नाबालिग की हत्या की घटना की कड़ी निंदा की है. इसमें भाजपा के प्रदेश सचिव टंकधर त्रिपाठी ने नाबालिग के हत्यारोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. साथ ही इस तरह की आपराधिक घटनाओं की रोकथाम न होने से इसके प्रतिवाद में जोरदार आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें