17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला के वर्ल्ड क्लास सड़कों का बुरा हाल, तीन माह में ही जगह-जगह बने गड्ढे

घटिया निर्माण कार्य के कारण शहर की सड़कों का बुरा हाल, जांच कराने की मांग, शहर के लोगों ने कहा-घटिया निर्माण कार्य कराने वाली एजेंसियों पर कार्रवाई करे प्रशासन.

ओडिशा के 31 प्रतिशत बच्चे कुपोषितशहर में गत 13 से 29 जनवरी तक एफआइएच ओडिशा हॉकी वर्ल्ड कप-2023 को लेकर युद्ध स्तर पर विकास कार्यों को पूरा गया. इसके तहत शहर की मुख्य सड़कों को भी चकाचक किया गया था. हॉकी वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद 10 से 15 मार्च तक एफआइच हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन शुरू हुआ. निकट भविष्य में यहां पर कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट नहीं होने जा रहा है. शहर की सड़कों को भी इसका एहसास होने लगा है.

यही कारण है कि, अब घटिया निर्माण कार्य का बोझ संभालने वाली सड़कें दम तोड़ने लगी हैं. इन खराब सड़कों से आवागम करने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शहर के लोगों ने सड़कों के घटिया निर्माण पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. रविवार को राउरकेला विधानसभा मंडली के उदितनगर व बसंती काॅलोनी इलाकों में सड़कों की ऐसी दुर्दशा देखी गयी.

स्थिति यह है कि बसंती काॅलोनी में डीएवी के पास बनी सड़क का डामरीकरण टूटकर बिखरने लगा है व गिट्टी जहां-तहां बिखरी पड़ी हैं. जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गयी है. इसके अलावा उदितनगर स्थित एसबीआइ के पास जिस स्थान पर सीवरेज के काम को लेकर चेंबर बनाया गया था. वह भी नीचे धंस गया है. जिससे कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है. इसे लेकर अंचल के लोगों ने राउरकेला महानगर निगम का ध्यान आकर्षित कराया है तथा इन सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की है.

Also Read: ओडिशा के 31 प्रतिशत बच्चे कुपोषित, विधानसभा में बच्चों में कुपोषण का मामला उठा

वर्ल्ड कप को लेकर शहर की सड़कों को ताे चकाचक कर दिया गया. लेकिन ठेकेदारों ने गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा. ऐसा घटिया काम करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये.

– राजीव सिंह, शहरवासी

सड़कें खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई स्थानों पर सड़कें इतनी जर्जर हो गयी हैं कि वहां कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है. निगम प्रबंधन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.

-बुलु, शहरवासी

हॉकी वर्ल्ड कप को लेकर शहर की सड़कों को चकाचक किया गया था. लेकिन वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद घटिया निर्माण की पोल खुलने लगी है. इसके लिये जिम्मेदार ठेकेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिये.

– राजीव अग्रवाल, शहरवासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें