22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coromandel Express Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा, मुआवजे का ऐलान

Coromandel Express Accident: ओडिशा के बालासोर जिले मे बड़ा हादसा हुआ है. बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी से टकराने के बाद कोरोमंडल ट्रेन की 6 डिब्बे पटरी से उतर गये.

Coromandel Express Accident: ओडिशा के बालासोर मे बड़ा रेल हादसा हुआ है. बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई. बताया जा रहा है कि बालासोर से करीब 40 किलोमीटर कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई. मालगाड़ी से हुई टक्कर के बाद ट्रेन की स्लीपर बोगी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में तीन सौ से लेकर 400 यात्रियों के घायल होने की सूचना है.

राहत और बचाव जारी

हादसे के बाद राहत और बचाव जारी है. एडिशनल डीएमईटी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही भद्रक से 15 एंबुलेंस मौके पर रवाना कर दी गई थी. जिसके बाद घायलों को सोरोसीएचसी में शिफ्ट करना शुरू कर दिया गया. राहत और बचाव कार्य तेजी से किए जा रहे हैं.

सीएम ममता बनर्जी ने किया ट्रेल फ्री नंबर जारी

वहीं, ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दुख जाहिर करते हुए ओडिशा सरकार और दक्षिण-पूर्व रेलवे के साथ सहयोग बनाये रखने की अपील की है, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि हमारा आपत कालीन कंट्रोल रूम काम करने लगा है. लोग 033 22143526 और 22 535185 पर संपर्क करने के बाद जानकारी ले सकते हैं.

नवीन पटनायक ने मौके पर अधिकारियों को भेजा

इसके अलावा, दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से भी रेल मदद तात्कालीक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने राज्य की मंत्री प्रमिली मलिक और स्पेशल रीलिफ कमिश्नर को निर्देश दिया है कि वे तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत बचाव का जायजा लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें