21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारसुगुड़ा में 10वीं के छात्र का अपहरण 50 लाख की मांगी फिरौती

परिजनों ने शहर के टाउन थाने में बच्चे का अपहरण का मामला दर्ज कराने के साथ फिरौती के लिए आये फोन की जानकारी पुलिस को को दी है. वहीं, पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई है.

झारसुगुड़ा के सरबाहल में रहने वाले एक 10वीं कक्षा के छात्र का अपहरण कर अपराधियों ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. इस संबंध में परिजनों ने झारसुगुड़ा टाउन थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है. परिजनों ने बताया कि छात्र के लापता होने के कुछ देर बाद छात्र के फोन नंबर पर फोन कर 50 लाख रुपये की मांग की गयी है. इसके बाद लापता छात्र के चिंतित परिजन व परिचित थाने पहुंच कर छात्र को खोजने की गुहार लगायी है.

मिली जानकारी के अनुसार शहर के सरबाहल स्थित न्यू हाइट में रहने वाले व्यवसायी सुमित अग्रवाल का पुत्र सामर्थ्य (15) का सोमवार को अपराह्न चार बजे खेलने के लिए मैदान में गया हुआ था. लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा है. घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर उसका कही सुराग नहीं मिला.

रात करीब साढ़े आठ बजे लापता छात्र के फोन पर किसी अनजान नंबर से फोन आया और बच्चे को वापस पाने के लिए 50 लाख रुपये के फिरौती की मांग की गयी. इसके बाद से लापता छात्र के माता-पिता और परिजनों में भय देखा जा रहा है. परिजनों ने शहर के टाउन थाने में बच्चे का अपहरण का मामला दर्ज कराने के साथ फिरौती के लिए आये फोन की जानकारी पुलिस को को दी है. वहीं, पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई है.

Also Read: Odisha: हॉस्टल में मृत पाई गयी इंजीनियरिंग की छात्रा, परिवार ने लगाया रैगिंग का आरोप
व्यवसायी सुमित अग्रवाल का पुत्र है सामर्थ्य

  • सरबाहल के न्यू हाइट में रहने वाले सुमित अग्रवाल के पुत्र सामर्थ्य सोमवार को अपराह्न चार बजे खेलने के लिए मैदान गया था, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा

  • घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर उसका सुराग नहीं मिला

  • परिजन ने बताया कि रात 8.30 बजे फोन कर 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी है

हमने छात्र के लापता होने की शिकायत दर्ज कर ली है. जिस नंबर से फिरौती के लिए फोन आया था. वह स्विच ऑफ आ रहा है. हम इसकी जांच कर रहे हैं. जल्द ही छात्र को खोज निकालने में टीम लगी हुई है.

– निर्मल महापात्र, एसडीपीओ, झारसुगुड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें