भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जयंती के दौरान हुई हिंसा पर ‘गहरा दुख’ व्यक्त किया और इसकी जांच के लिए पार्टी की एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया. पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भाजपा के चार सांसदों वाली समिति जांच करने के लिए संबलपुर का दौरा करेगी और पार्टी अध्यक्ष को ‘तथ्यात्मक रिपोर्ट’ सौंपेगी. भाजपा की ओर से यह सूचना दी गयी है. जांच समिति में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद बृजलाल, झारखंड से समीर उरांव और आदित्य साहू तथा पश्चिम बंगाल से ज्योतिर्मय सिंह महतो शामिल हैं.
भाजपा ने कहा कि यह जांच दल घटनास्थल का दौरा करेगा और घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगा. ओडिशा के इस पश्चिम शहर में दो अलग-अलग तिथियों पर बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. यह हिंसा 12 अप्रैल को हनुमान जयंती पर जब बाइक रैली निकाली गयी तब और 14 अप्रैल जब मुख्य शोभायात्रा निकाली गयी थी, तब हुई थी. इस बीच, संबलपुर में प्रशासन द्वारा दिन के समय का कर्फ्यू हटाने और इंटरनेट सेवाएं बहाल करने से स्थिति में सुधार हुआ है. हालांकि, पुलिस संवेदनशील इलाकों में लगातार नजर रख रही है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि संबलपुर शहर पहुंंची एनसीएसटी की एक टीम को स्थानीय प्रशासन से उचित सहयोग नहीं मिला.
Also Read: चक्रवात से निबटने की तैयारी : ओडिशा के जिलों में खुलेंगे नियंत्रण कक्ष, एनडीआरएफ की 17 टीमें तैयार
जांच समिति में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य बृजलाल, झारखंड से समीर उरांव और आदित्य साहू और पश्चिम बंगाल से ज्योतिर्मय सिंह महतो शामिल हैं
संबलपुर मे स्थानीय प्रशासन द्वारा स्थिति को ठीक तरह से नहीं संभालने के कारण हिंसा हुई. हनुमान जयंती के दिन एक आदिवासी युवक की हत्या कर दी गई थी.
धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री