29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा में रेल हादसों का दौर जारी, अब दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग

ओडिशा में रेल हादसों का दौर जारी है. लोग बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट के सदमें से अभी उबर भी नहीं पाए हैं और यहां एक के बाद रेल हादसे हो रहे हैं. इस बार दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस में आग लग गई. हालांकि, किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे से अभी लोग उबरे नहीं थे कि एक और ट्रेन दुर्घटना हो गयी. गनीमत रही कि इस बार किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस बार ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के एसी डिब्बे में आग लग गई.

खरियार रोड स्टेशन पर दिखा धुआं

इस घटना से ट्रेन में सवार यात्री काफी ज्यादा डर गए. पूर्व तटीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. पूर्व तटीय रेलवे ने कहा कि गुरुवार शाम को ट्रेन के बी-3 कोच में खरियार रोड स्टेशन पर पहुंचते ही धुएं का पता चला.

कैसे लगी आग

रेलवे ने बताया कि घर्षण और ब्रेक के अधूरे रिलीज के कारण ब्रेक पैड में आग लग गई. हालांकि, आग ब्रेक पैड तक ही सीमित थी, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि एक घंटे से भी कम समय में इस समस्या को ठीक कर लिया गया और ट्रेन को रात गुरुवार 11 बजे ही स्टेशन से रवाना किया गया.

ओडिशा में रेल हादसों का दौर जारी

बता दें कि बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट के बाद से ओडिशा में हादसों का दौर लगातार जारी है. गुरुवार को ही भद्रक में एक और रेल हादसा होते-होते रह गया. दरअसल, भंडारीपोखरी पुलिस सीमा के तहत मंजुरी रोड स्टेशन पर इंटरलॉक के बीच में एक बोल्डर फंस गया था. यह ट्रेन के पटरी से उतरने के लिए काफी था. अगर ऐसा होता तो तस्वीरें बिल्कुल अलग होतीं. हालांकि, रेलवे के एक कर्मचारी ने इसे देख लिया और संबंधित अधिकारियों को सतर्क कर दिया. कुछ ही देर में बोल्डर हटा दिया गया और संभावित ट्रेन दुर्घटना टल गयी. इधर बालासोर रेल हादसे के चार दिन बाद ही ओडिशा के जाजपुर क्योंझर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक मालगाड़ी से कटकर कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Also Read: रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से भद्रक में टला बड़ा रेल हादसा, इंटरलॉक के बीच फंस गया था बोल्डर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें