Durga Puja|Odisha News|ओडिशा के संबलपुर जिला में इस बार दुर्गा पूजा विसर्जन यात्रा नहीं निकलेगी. जिला प्रशासन ने शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए इस साल दुर्गा प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा पर रोक लगा दी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. संबलपुर की कलेक्टर अनन्या दास और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार भामू की उपस्थिति में हुई शांति एवं समन्वय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि अप्रैल में यहां हनुमान जयंती उत्सव के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. एसपी भामू ने संवाददाताओं से कहा, हमने दुर्गा पूजा आयोजन समितियों से इस साल विसर्जन यात्रा नहीं निकालने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि हालांकि, कलश यात्रा और रावण पोड़ी के आयोजन की इजाजत दे दी गयी है. बैठक में निर्णय लिया गया कि मूर्तियों को विसर्जन के लिए वाहनों से ले जाया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि शहर में 47 दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किये जाते हैं. जिला प्रशासन ने जुलाई में भी शहर में मोहर्रम और हनुमान जयंती जुलूस निकालने पर रोक लगा दी थी. इसके अलावा, इस साल सड़कों पर गणेश विसर्जन यात्रा भी नहीं निकाली गयी.
राउरकेला में आकार ले रहा नरेंद्र मोदी स्टेडियम
भारत में खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप का असर दुर्गोत्सव पर पड़ने लगा है. जिसमें सेक्टर-7 दुर्गापूजा कमेटी की ओर से इस बार पंडाल को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का आकार दिया जा रहा है. इसी स्टेडियम में इस विश्व कप का फाइनल मैच भी खेला जाना है. जिससे इस पंडाल को उक्त स्टेडियम का आकार देना शहर में चर्चा व उत्सुकता का विषय बना है. सेक्टर-7 की दुर्गापूजा इस बार 55 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. यहां पर इस बार पंडाल को क्रिकेट विश्व कप के मद्देनजर नरेंद्र मोदी स्टेडियम का आकार प्रदान किया जा रहा है.
Also Read: Durga Puja: टीबी-हैजा से बचने के लिए बड़कागांव में शुरू हुई थी दुर्गा पूजा, मां ने खुद कही थी ये बात
इस स्टेडियमनुमा पंडाल में स्टेडियम की भांति एलइ़़डी लाइट भी लगेंगे. यह पंडाल 80 फुट ऊंचा हाेगा. इसका निर्माण डेकोरेटर पदिया की ओर से किया जा रहा है. इसके लिये पंडाल निर्माण के लिए कोलकाता से कारीगरों को बुलाया गया है. वहीं मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण बंडामुंडा के वैद्यनाथ शिल्प मंदिर के शिल्पी उमेश पंडित की ओर से किया जा रहा है. इसे लेकर पूजा कमेटी का कहना है कि वर्तमान देश में क्रिकेट विश्वकप का उत्साह है. इसी उत्साह को ध्यान में रखते हुए पंडाल को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का रूप प्रदान किया जा रहा है.