18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा में समय से पहले होंगे विधानसभा चुनाव! 13 सितंबर को आ रही है निर्वाचन आयोग की टीम

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान राज्य के पहले नेताओं में थे, जिन्होंने हाल में कहा था कि सत्तारूढ़ बीजद ओडिशा में जल्द चुनाव की मांग कर सकता है. इससे इस बात को बल मिलता है कि राज्य में समय से पहले चुनाव कराया जा सकता है. राज्य में साल 2004 में समय से पहले विधानसभा का चुनाव कराया गया था.

निर्वाचन आयोग (ईसी) की एक टीम चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए 13 सितंबर को ओडिशा का दौरा करेगी. इस दौरे से राज्य में विधानसभा चुनाव अपने निर्धारित समय से पहले होने की अटकलें तेज हो गयी हैं. हालांकि, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) निकुंज बिहारी ढल ने मंगलवार को कहा कि आयोग की टीम के दौरे का समयपूर्व चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. निर्वाचन आयोग की टीम 13 सितंबर को सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेगी.

  • 13 सितंबर को सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेगी टीम

  • 2004 में राज्य में समय से पहले कराये गये थे विधानसभा चुनाव

अक्टूबर में होगी ईवीएम व वीवीपैट की जांच

उन्होंने कहा कि अक्टूबर में ईवीएम और वीवीपैट की जांच की जायेगी और यह प्रक्रिया 15 नवंबर तक पूरी हो जायेगी. लेकिन इस प्रक्रिया या ईसीआई टीम के राज्य दौरे का समयपूर्व चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे. राजनीतिक दलों, खासकर भाजपा और कांग्रेस का अनुमान है कि ओडिशा में भी इस साल के अंत में पांच अन्य राज्यों के साथ चुनाव हो सकते हैं.

बीजद कर सकता है ओडिशा में जल्द चुनाव की मांग

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के पहले नेताओं में थे, जिन्होंने हाल के दिनों में कहा था कि सत्तारूढ़ बीजद राज्य में जल्द चुनाव की मांग कर सकता है. इससे इस बात को बल मिलता है कि राज्य में समय से पहले चुनाव कराया जा सकता है. दरअसल, राज्य में साल 2004 में समय से पहले विधानसभा का चुनाव कराया गया था.

Also Read: ओडिशा में फिर से ठेके पर होगी शिक्षकों की नियुक्ति, संघ ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

15 नवंबर तक ईवीएम और वीवीपैट की होगी जांच

ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी ढल ने कहा कि निर्वाचन आयोग की टीम के दौरे का समयपूर्व चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. निर्वाचन आयोग की टीम 13 सितंबर को सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेगी. अक्तूबर में ईवीएम और वीवीपैट की जांच की जायेगी और यह प्रक्रिया 15 नवंबर तक पूरी हो जायेगी.

बीजद, बीजेपी कांग्रेस ने कहा- जब भी हों चुनाव, हैं तैयार हम

राज्य के तीन प्रमुख राजनीतिक दलों – बीजू जनता दल, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने जोर दिया कि राज्य में चुनाव जब कभी हो, वे इसके लिए तैयार हैं. बीजद नेताओं ने समयपूर्व चुनाव से जुड़ी अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है. हालांकि उन्होंने कहा कि वे किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार हैं. राज्य सरकार ने अगले साल होने वाले चुनावों से पहले कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है.

Also Read: ओडिशा : पुरी में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव और जिलाधिकारी पर फेंकी स्याही

ओडिशा के लोग नवीन पटनायक के साथ : बीजद

बीजद विधायक डी एस मिश्रा ने कहा कि हमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि ओडिशा के लोग मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ हैं. भाजपा विधायक मुकेश महालिंग ने भी कहा कि उनकी पार्टी किसी भी समय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक ने कहा कि चुनाव जब हों, उनकी पार्टी उसके लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि लोग समझ गये हैं कि बीजद और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा के अगला चुनाव 2024 में जून से पहले होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें