12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naba Kishore Das News: 33 करोड़ की संपत्ति और 90 गाड़ियों के मालिक थे ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास

कांग्रेस छोड़कर बीजेडी में आये नब किशोर दास को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग जैसा भारी-भरकम विभाग सौंपा था. उनकी पहचान नवीन पटनायक कैबिनेट के कद्दावर चेहरों के रूप में थी. नव किशोर दास के पास मौजूद 80 वाहनों में मर्सिडीज बेंज भी शामिल है.

Naba Kishore Das News: नब किशोर दास (Naba Kishore Das) की गिनती नवीन पटनायक सरकार के सबसे अमीर विधायकों में होती थी. वर्ष 2019 के चुनाव में घोषित सम्पत्ति के मुताबिक, उनके पास 80 वाहन हैं, जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपए है. जानिए, स्वास्थ्य मंत्री नब दास (Odisha Health Minister Naba Das) पर कितने अमीर हैं. हाल में नब दास ने महाराष्ट्र के एक मंदिर में एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत का सोने का कलश दान किया था. इतना ही नहीं, महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर को 1.7 किलोग्राम सोने और 5 किलोग्राम चांदी के कलश दान किये. उनकी गिनती अमीर मंत्रियों में की जाती थी. वह 33 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

पिछले साल खरीदे 60 वाहन, इसमें 1.96 करोड़ की मर्सिडीज भी

कांग्रेस छोड़कर बीजेडी में आये नब किशोर दास को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग जैसा भारी-भरकम विभाग सौंपा था. उनकी पहचान नवीन पटनायक कैबिनेट के कद्दावर चेहरों के रूप में थी. नव किशोर दास के पास मौजूद 80 वाहनों में मर्सिडीज बेंज भी शामिल है. जिसकी कीमत 1.96 करोड़ रुपये है. पिछले साल उन्होंने 60 वाहन खरीदें थे. भुवनेश्वर और संबलपुर समेत अलग-अलग शहरों के बैंक खातों में कुल 28.59 लाख रुपये जमा हैं. इतना ही नहीं, उनके पास उनके पास 67.25 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा हैं.

2 करोड़ की रिवॉल्वर-रायफल

चुनावी दस्तावेजों के मुताबिक, उनके पास 1,98,450 रुपये की कीमत की ज्वैलरी है. रायफल, रिवॉल्वर और गन भी हैं, जिसकी कीमत 1,97,500 रुपये है. इसके अलावा, 1.81 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है, जिसमें 92.3 लाख की कीमत की जमीन और 89.2 लाख रुपये की वैल्यू वाली बिल्डिंग शामिल हैं.

Also Read: ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्री नब कुमार दास की भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में मौत, ASI ने दिन में मार दी थी गोली
झारसुगुड़ा के प्रभावशाली नेता थे नब दास

झारसुगुड़ा जिले के प्रभावशाली नेताओं में नब दास की गिनती की जाती है. नव दास जब कांग्रेस पार्टी में जब थे तब भी उनकी गिनती ओड़िशा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती थी. बाद में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से किनारा कर लिया और सूबे की सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजेडी) का दामन थाम अपनी राजनीतिक करियर को आगे बढ़ाया. पटनायक सरकार में उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया.

नब दास की पत्नी और बेटा भी कम अमीर नहीं

स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास की पत्नी के पास 1.74 करोड़ रुपये कैश डिपॉजिट, एफडी और एलआइसी की पॉलिसी हैं. वहीं, बेटे के बैंक खातों में 60.59 लाख रुपये कैश डिपॉजिट और 5.64 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें