23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असिस्टेंट कलेक्टर सुस्मिता मिंज व एएसआइ एलिस लुगून की मौत की सीबीआई जांच के लिए सड़क पर उतरी बीजेपी

बीजेपी के बंद का राउरकेला शहर के बिसरा चौक से लेकर पानपोष चौक के बीच खासा प्रभाव दिखा. पूर्व नगरपाल निहार राय की अगुआइ में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर निकलकर लोगों से बंद की अपील की. दुकानें बंद भी रही. निहार राय ने मौके पर कहा कि दो अधिकारियों की मौत हुई है. दोनों संदिग्ध है.

असिस्टेंट कलेक्टर सुस्मिता मिंज तथा उदितनगर थाने की एएसआइ एलिस नरमी लुगून की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सीबीआइ से जांच कराने की मांग पर बीजेपी ने ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में 12 घंटे का बंद किया. इस दौरान जिलेभर में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और दुकान बाजार बंद करने की अपील की. स्मार्ट सिटी राउरकेला में बंद का असर दिखा और दुकान-बाजार बंद रहे. वहीं पूरे जिले की बात करें तो सुंदरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र, राजगांगपुर, बिरमित्रपुर, बंडामुंडा, कुतरा, तलसरा, बणई सहित सभी इलाकों में बंद का असर दिखा. बंद को सफल बनाने के लिए बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपना पूरा जोर लगा दिया था. बुधवार को जगह-जगह इसका प्रचार करने के साथ ही सांसद जुएल ओराम ने भी लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की थी. सुबह 6 से शाम 6 बजे तक आहूत इस बंद को सफल बनाने के लिए गुरुवार की सुबह से ही बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गये थे. बिसरा चौक, उदितनगर चौक, पानपोष चौक, बसंती कॉलोनी, छेंड कॉलोनी, वेदव्यास, सेक्टर-18 सहित इस्पातांचल के प्रमुख चौक चौराहों पर बीजेपी वालों ने उतरकर आवाजाही कर रहे वाहनों को रोक दिया. इस दौरान हल्की-फुल्की नोंकझोंक भी लोगों के साथ हुई. बाजार और दुकान लगभग बंद रहे.

बिसरा चौक से पानपोष चौक तक रहा बंद का प्रभाव

बीजेपी के बंद का शहर के बिसरा चौक से लेकर पानपोष चौक के बीच खासा प्रभाव दिखा. पूर्व नगरपाल निहार राय की अगुआइ में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर निकलकर लोगों से बंद की अपील की. दुकानें बंद भी रही. निहार राय ने मौके पर कहा कि दो अधिकारियों की मौत हुई है. दोनों संदिग्ध है. हमने एसपी से जांच की मांग की थी. लेकिन जांच धीमी चल रही है. लिहाजा बीजेपी आदिवासियों के दर्द को हम अपने ऊपर लेते हुए सुंदरगढ़ बंद कर रहे हैं. शहरवासियों से बंद को समर्थन मिला है. हमारी मांग है कि दोनों मामलों की सीबीआइ जांच की जाये. बीजेपी दोनों परिवारों के साथ खड़ी है.

समय से पहले ही पहुंच गए थे आरएसपी के कर्मी

बंद के मद्देनजर राउरकेला इस्पात संयंत्र के कर्मचारी सुबह जल्दी ही प्लांट पहुंच गए थे. जिससे प्लांट के उत्पादन पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा. बंद की पूर्व घोषणा होने के कारण आरएसपी के कर्मचारी भी सतर्क थे और समय से पहले ही आरएसपी पहुंच गए. जबतक बिसरा चौक में बंद कराने बीजेपी सड़क पर उतरी तबतक कर्मचारी प्लांट में प्रवेश कर चुके थे. सुंदरगढ़ बंद के दौरान बीजेपी समर्थकों ने अपनी ताकत और जोश का प्रदर्शन किया. कार्यकर्तांओं में जोश भरने के लिए प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऐश्वर्य बिश्वाल खुद सड़क पर उतरीं थी. उनके साथ जिलाध्यक्ष लतिका पटनायक, प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति, पूर्व नगरपाल निहार राय, पूर्व पार्षद प्रमिला दास सहित सभी अग्रिम पंक्ति के नेता सड़क पर दिखे. कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए और राज्य सरकार की नाकामियों को लेकर इस्तीफा भी मांगा.

Also Read: ओडिशा : 36 वर्ष से सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहा रूपधर पटेल का परिवार, प्रशासन ने दी कार्रवाई की चेतावनी

राज्य में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी तक नहीं हैं सुरक्षित : ऐश्वर्य बिश्वाल

प्रदेश महिला बीजेपी की अध्यक्ष ऐश्वर्य बिश्वाल ने कहा कि हमारी दो बहन की मौत हुई. एक असिस्टेंट कलेक्टर तथा एक एएसआइ. दोनों दिन के उजाले में मौत के आगोश में चली गयी. मौत का कारण अभी तक साफ नहीं है. अंदाजा लगाइये जिस राज्य में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सुरक्षित नहीं है वहां आम नागरिकों की स्थिति क्या होगी. हालत देखिए कि असिस्टेंट कलेक्टर का परिवार जो शिकायत दे रहा है उसपर मामला तक दर्ज नहीं हो रहा. सुस्मिता के परिवारवाले साफ कह रहे हैं कि सुस्मिता की हत्या हुई है लेकिन कोई सुननेवाला नहीं है. गृह विभाग मुख्यमंत्री के अधीन है अत: हम मुख्यमंत्रीजी से पूछना चाहते हैं कि उनके शासनकाल में आदिवासी और महिलाएं सुरक्षित नहीं रह सकती क्या? हमें सरकार से जवाब चाहिए. हर कोई मौन है कोई कुछ नहीं कहना चाहता है. ऐसा लगता है कि राज्य में किसी को न्याय नहीं मिल सकता. जो जांच हो रही है हम उससे बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं लिहाजा हम चाहते हैं कि सीबीआइ से जांच करायी जाये. सीबीआइ जांच के लिए राज्य सरकार की अनुशंसा जरूरी है अत: हम राज्य सरकार व मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि वे मामले की जांच सीबीआइ को सौंपने की अनुशंसा करें.

बीजेपी ने सुंदरगढ़ जिला बंद को बताया सफल

सुंदरगढ़ बंद की पूर्ण सफलता, राउरकेला शहर में बंद और जनसमर्थन के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से राउरकेला वासियों को बधाई दी गयी है. सुंदरगढ़ और राउरकेला लोगों ने बीजेपी द्वारा बुलाये गए बंद का समर्थन करने पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति ने आभार जताया है. कहा कि बंद की सफलता से यह साबित हो गया है कि पिछले 15 दिनों में 2 आदिवासी महिला अधिकारियों की संदिग्ध मौत ने सुंदरगढ़ जिले के सभी निवासियों, विशेषकर आदिवासी भाइयों और बहनों के बीच बीजद सरकार के बारे में संदेह पैदा कर दिया है.जिससे मांग की गई है कि राज्य के मुख्यमंत्री इन दो संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई जांच कराएं या इस्तीफा दें.

Also Read: 1.3 लाख शिक्षकों की हड़ताल से ओडिशा के 54 हजार स्कूलों में पठन-पाठन ठप, टीचर अपनी मांगों पर अड़े

बीजेपी महिला मोर्चा ने बिरमित्रपुर बंद कराया

राउरकेला ए़डीएम कार्यालय में कार्यरत असिस्टेंट कलेक्टर सुस्मिता मिंज तथा एएसआइ एलिस नरमी लुगून की संदिग्ध मौत को लेकर गुरुवार को बीजेपी महिला मोर्चा ने सुंदरगढ़ जिला बंद का आह्वान किया था. सुबह छह से शाम छह बजे तक 12 घंटों के इस बंद का बिरमित्रपुर में भी व्यापक असर देखा गया. इस बंद को लेकर बिरमित्रपुर शहर में सभी दुकानबाजार बंद रहे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चाइना टाउन तथा नये बस स्टैंड के पास एनएच पर जाम लगाकर आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया था. जिससे एनएच के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही.

Undefined
असिस्टेंट कलेक्टर सुस्मिता मिंज व एएसआइ एलिस लुगून की मौत की सीबीआई जांच के लिए सड़क पर उतरी बीजेपी 4

कुतरा में बीजू एक्सप्रेस-वे पर उतरकर बीजेपी वालों ने कराया बंद

असिस्टेंट कलेक्टर सुस्मिता मिंज और उदितनगर थाना की एएसआई एलिसनरमी लुगून की गत दिनों हुई संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच की मांग को ले बीजेपी महिला मोर्चा ने द्वारा आज सुंदरगढ़ जिला बंद का आह्वान किया गया था. सुंदरगढ़ जिले में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे के बंद की घोषणा की गयी थी. जिले कुतरा ब्लॉक में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर सुबह 10 बजे से कुतरा के पास बीजू एक्सप्रेस-वे को बंद कर दिया. जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बस सेवा बंद होने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ. गुरुवार को दुकान बाजार भी बंद रहे. सरकारी कार्यालय,बैंक तथा स्कूल रोजाना की तरह खुले रहे. तीन बजे के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर से उठने के बाद कुतरा में गाड़ियों की आवाजाही सामान्य हो पायी. बीजेपी नेता जुनास लुगुन की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में रजनीकांत होता, महाराज माझी, प्रफुल्ल सिंह, राजेश लकड़ा, दीपक महानंदिया, मंजू लकड़ा, तारा टोप्पो, रामेश्वर सिंह, गोकुलानंद साहू, श्रीधर भोई, राजेन केरकेटा आदि शामिल हुए.

Also Read: ओडिशा के सुंदरगढ़ में एक दिन में स्क्रब टाइफस के 30 मामले मिले, 162 लोग संक्रमित

लाठीकटा में सुनसान रहीं सड़कें

सुंदरगढ़ जिला बंद का असर लाठीकटा अंचल में भी देखा गया. जिसमें लाठीकटा से लेकर रंंगीला चौक बंद प्रभावी रहा. जिसमें दुकान बाजार सुबह छह से लेकर शाम छह बजे तक बंद रहा. जानकारी के अनुसार असिस्टेंट कलेक्टर सुष्मिता मिंज और एक महिला एएसआई एलिस नरमी लुगून की संदेहास्पद मौत को लेकर आदिवासी महिला मोर्चा और बीजेपी महिला मोर्चा ने गुरुवार को 12 घंटे का बंद बुलाया था, जिसका असर दक्षिण राउलकेला समेत राष्ट्रीय मार्ग 143 पर देखा गया.

Undefined
असिस्टेंट कलेक्टर सुस्मिता मिंज व एएसआइ एलिस लुगून की मौत की सीबीआई जांच के लिए सड़क पर उतरी बीजेपी 5

होटल से लेकर आहार केंद्र तक रहे बंद

बीजेपी की महिला व आदिवासी मोर्चा द्वारा गुरुवार को आहूत सुंंदरगढ़ जिला बंद का इस्पातांचल के अलग-अलग सेक्टरों में भी देखा गया. जिसमें नाश्ता होटल, मील होटल, चाय दुकान से लेकर किराना दुकानों में से अधिकांश दुकानें बंद रही. यहां तक कि बंद को लेकर सेक्टर-19 में आइजीएच के पास झारखंड मार्केट में बना आहार केंद्र भी बंद रहा. जिससे पांच रुपये में डालमा-भात खाकर अपना पेट भरने वाले गरीब श्रेणी के लोगों को परेशानी हुई. यहां तक कि झारखंड मार्केट में स्थित मील होटल भी बंद रहने से वे परेशान रहे. हालांकि इस दौरान यहां की सब्जी दुकानें खुली रही.

Also Read: पोंजी कंपनी के लिए गोवा में परफॉर्म करके बुरे फंसे बॉलीवुड एक्टर गोविंदा, ओडिशा पुलिस के रडार पर आए

इस बंद को लेकर इस्पातांचल के अलग-अलग सेक्टरों में दुकान व बाजार बंद रहे. हालांकि कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली थी. जिन्हें बाद में रैली निकालकर बंद समर्थकों ने बंद करा दिया गया. इस दौरान रिंगरोड पर दौड़ने वाली मो बस भी बंद रही. हालांकि रिंगरोड से लेकर अन्य सड़कों पर दो पहिया वाहनों से लेकर तीन पहिया, चार पहिया वाहनों की आवाजाही देखी गयी.सुबह छह से शाम के छह बजे तक आहूत 12 घंटों के बंद के बाद शाम छह बजे से दुकानें खुलने लगी थी तथा बाजारों में लोगों की भीड़ देखी गयी.

Undefined
असिस्टेंट कलेक्टर सुस्मिता मिंज व एएसआइ एलिस लुगून की मौत की सीबीआई जांच के लिए सड़क पर उतरी बीजेपी 6

राजगांगपुर में बंद बेअसर

बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा सहायक कलेक्टर सुष्मिता मिंज और एएसआई एलिस की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर गुरुवार को सुंदरगढ़ बंद का राजगांगपुर में कोई असर नहीं दिखा. सभी सरकारी, बेसरकारी कार्यालय, बैंक,पोस्ट ऑफिस,स्कूल रोज की तरह खुले रहे लेकिन जिला भर में बसों के बंद रहने के कारण आज इन सभी जगहों तथा बाजार में चहल कदम काफी कम दिखी. स्थानीय बीजेपी वालों ने भी बंद में भाग नहीं लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें