23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha: हॉस्टल में मृत पाई गयी इंजीनियरिंग की छात्रा, परिवार ने लगाया रैगिंग का आरोप

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए मीडियाकर्मियों को बताया कि कोरेई थाना क्षेत्र के कॉलेज परिसर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष की छात्रा का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला. इस घटना से परिसर में तनाव पैदा हो गया और उसके परिवार ने रैगिंग का आरोप लगाया.

Odisha: ओडिशा से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के जाजपुर जिले में मंगलवार को एक 18 वर्षीय पॉलिटेक्निक छात्रा अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाई गई है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए मीडियाकर्मियों को बताया कि कोरेई थाना क्षेत्र के कॉलेज परिसर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष की छात्रा का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला. इस घटना से परिसर में तनाव पैदा हो गया और उसके परिवार ने आरोप लगाया कि उसकी मौत के लिए कॉलेज प्रशासन जिम्मेदार है क्योंकि लगातार रैगिंग के कारण उसे (छात्रा को) अपनी जान लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.

मां ने लगाया रैगिंग का आरोप, कहा- मारपीट करने की हुई थी कोशिश

परिवारवालों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया है. आरोप लगाते हुए उस मृतका की मां ने कहा कि कॉलेज के एक छात्र ने मेरी बेटी को ‘मैसेज’ किया कि उसका कैंपस प्लेसमेंट के लिए चयन हो गया है, लेकिन उसने धमकी दी कि उसे इसके लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वह इतनी डरी हुई थी कि उसने हमसे कहा कि वह अब छात्रावास में नहीं रहेगी. कल एक अन्य छात्र ने भी उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की है ऐसा परिवार वालों का आरोप है.

Also Read: ‘शांति निकेतन के रूप में गुरुदेव ने दिया है बेहतरीन उपहार’, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बंगाल में कहा

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच शुरू

आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने छात्रों की ओर से कार्रवाई के डर से कॉलेज के अधिकारियों को सूचित नहीं किया है.” मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कहा कि जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, कोरेई थाने के प्रभारी निरीक्षक संघमित्रा मल्लिक ने मामले पर कहा कि हम सभी संभावित नजरिये से मामले की जांच कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें