22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के भद्रक में सिर पर कंक्रीट का टुकड़ा गिरने से पहली कक्षा के छात्र की मौत

ओडिशा के भद्रक जिले में स्थित एक स्कूल में कंक्रीट का टुकड़ा सिर पर गिरने से पहली कक्षा के एक छात्र की मौत हो गयी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, घटना धुसुरी थाना क्षेत्र के उछपाड़ा प्राथमिक विद्यालय में हुई.

ओडिशा के भद्रक जिले में स्थित एक स्कूल में कंक्रीट का टुकड़ा सिर पर गिरने से पहली कक्षा के एक छात्र की मौत हो गयी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, घटना धुसुरी थाना क्षेत्र के उछपाड़ा प्राथमिक विद्यालय में हुई. पुलिस ने बताया कि छह वर्षीय बच्चे की पहचान अशित नायक के रूप में हुई है. स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि बच्चे के सिर पर चोट लगी और वह बेहोश हो गया. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद बच्चे को असुराली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे भद्रक जिला अस्पताल भेज दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

बंडामुंडा के डाकघर से दस्तावेज व चार मोबाइल चोरी

बंडामुंडा सेक्टर सी के पास मौजूद डाकघर में बुधवार की रात चोरों ने डाकघर की छत तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. अज्ञात चोरों ने डाकघर में रखे चार मोबाइल चुरा लिए और साथ ही दस्तावेज फाड़ कर फरार हो गए. डाकघर में सीसीटीवी कैमरा न होने से चोरों की पहचान नहीं हो सकी है..जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह जब डाकघर खुलने का समय हुआ और डाकघर के कर्मचारी डाकघर आये तो अंदर का नजारा देखकर चोरी होने का पता चला. जिसके बाद तत्काल डाकघर के कर्मचारी ने घटना की सूचना बंडामुंडा थाने में की,सूचना पाकर बंडामुंडा थाने के एसआई मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर जल्द चोरों को पकड़ने का भरोसा दिया है.

Also Read: ओडिशा के इन 4 शहरों में बनेंगे 100-200 बेड के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नवीन पटनायक ने कही ये बात

बाइक सवारों ने दिनदहाड़े महिला से लूटे 2.13 लाख रुपए

राउरकेला में बाइक सवार दो बेखौफ बदमाशों ने ऑटो में सवार हो रही एक महिला से 2.13 लाख रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से भाग निकले. वहीं पीड़िता ने इसकी शिकायत सेक्टर-3 थाने में की है जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. जानकारी के मुताबिक सेक्टर-6 के एच-377 निवासी रश्मिबाला पात्र अपनी मां के साथ सेक्टर-19 स्थित पंजाब नेशनल बैंक गयी थी. यहां पर मां-बेटी ने बैंक से 2.13 लाख रुपये निकालकर एक बैग में रखा था. इन रुपयों को किसी पोस्टल स्कीम में जमा करने के लिए निकाला गया था. ऑटो में सवार होकर मां-बेटी घर लौट रही थी. इसी दौरान होटल मधुबन के पास चौक पर दोनों उतर गए और ऑटो चालक से थोड़ी देर बाद आने को कहा था. मां-बेटी ने वहां पर एक मोबाइल का चार्जर और मरूम खरीदा जिसके बाद ऑटो वापस आ गया था. घर जाने के लिए जैसे ही रश्मिबाला ऑटो में सवार हो रही थी इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश आये और रुपयों से भरा लूट लिया तथा मौके से फरार हो गये. रश्निबाला पात्र ने इसकी शिकायत सेक्टर-3 थाने में की जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

एलिस लुगून के घर पहुंची बीजेपी की टीम का विरोध

राउरकेला के बिसरा के संतोषपुर में रहनेवाली स्व एलिस नरमी लुगून के घर बीती रात बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा था. एलिस को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष करने का भरोसा देते हुए बीजेपी वालों ने परिवार को ढाढ़स बंधाने की कोशिश की. लेकिन परिवार ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनायी. एलिस के पति व ससुर ने कहा कि जिस दिन हम सड़क पर उतरकर एलिस के लिए इंसाफ मांग रहे थे, उस दिन कोई नहीं आया. अब रात के अंधेरे में हमें सहयोग देने की बात कह रहे हैं. इस दौरान बीजेपी की ओर से सुंदरगढ़ की विधायक कुसुम टेटे, जिलाध्यक्ष लतिका पटनायक सहित अन्य बीजेपी नेता व कार्यकर्ता थे. परिवार के विरोध के बाद वहां पर स्थानीय लोग भी जमा होने लगे. इससे माहौल बिगड़ता देख बीजेपी की टीम वहां से निकल गयी. परिजनों ने कहा कि इस मामले का राजनीतिकरण न किया जाए.

Also Read: केंदू पत्ता से जीएसटी हटायें- ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा खत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें