12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही! विद्यालय में लटका हुआ था ताला, वार्षिक परीक्षा देने से चूक गए कई छात्र

घटना जिले के नारायणपटना प्रखंड के अंतर्गत तुरली प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को हुई जहां स्कूल के दो शिक्षकों में से कोई भी उपस्थित नहीं थे. साथ ही विद्यालय में ताला लटका हुआ था. जिस कारण वहां के करीब 30 बच्चे परीक्षा देने से वंचित रह गए है.

Odisha: ओडिशा के कोरापुट जिले में एक प्राथमिक विद्यालय में ताला लगा होने के कारण पहली से पांचवीं कक्षा के 30 से अधिक छात्र वार्षिक परीक्षा नहीं दे सके. बता दें, घटना जिले के नारायणपटना प्रखंड के अंतर्गत तुरली प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को हुई जहां स्कूल के दो शिक्षकों में से कोई भी उपस्थित नहीं थे. साथ ही विद्यालय में ताला लटका हुआ था. जिस कारण वहां के करीब 30 बच्चे परीक्षा देने से वंचित रह गए है. मामले पर प्रखंड शिक्षा अधिकारी रघुनाथ पांगी ने कहा, ”मैं मामले की जांच कराऊंगा. यदि परीक्षा नहीं कराई गई है तो संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”

बहुत कम स्कूल आते हैं शिक्षक

उससे पहले, करीब दो घंटे तक प्रतीक्षा करने के बाद छात्र बिना परीक्षा दिए घर लौट गए. जानकारी हो कि स्कूल का समय सुबह 7 बजे से 9.30 बजे तक है. ऐसे में इस लापरवाही पर ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षकों के नहीं आने के कारण स्कूल में ज्यादातर दिन ताला ही लगा रहता है. वहीं, तुरली के एक ग्रामीण लुकु मंदंगी ने दावा किया कि शिक्षक बहुत कम स्कूल आते हैं. शैक्षणिक गतिविधियां ठप पड़ी हैं. ऐसे में स्थति ऐसी है अधिकांश छात्र उड़िया में अपना नाम लिखना तक नहीं जानते है.

Also Read: ओडिशा के 31 प्रतिशत बच्चे कुपोषित, विधानसभा में बच्चों में कुपोषण का मामला उठा

पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं में 30 से अधिक छात्र करते हैं पढ़ाई

जिला मुख्यालय शहर से लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस स्कूल में पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं में 30 से अधिक छात्र पढ़ाई करते हैं. इस स्कूल में एक प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षक हैं. ग्रामीणों ने दावा किया कि स्कूल दूर होने के कारण शिक्षक स्कूल आने से कतराते हैं. एक अन्य ग्रामीण सूर्या सिरिका ने कहा, “हमने कई बार संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में हम शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं. अन्यथा, हम प्रखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव करेंगे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें