ओडिशा के तिर्तोल से बीजू जनता दल (बीजद) विधायक विजय शंकर दास की ओर से कटक के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह के लिए आवेदन किया गया है. शनिवार को पूर्व प्रेमिका सोमालिका दास ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर विधायक के खिलाफ लिखित शिकायत की है. बाद में सोमालिका ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने विधायक के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. मुझे न्याय चाहिए. ओडिशा पुलिस मुझे परेशान कर रही है. इस कारण मैं डिप्रेशन में आ चुकी हूं. विधायक विजय शंकर सत्ता का इस्तेमाल कर रहे हैं. बीजू जनता दल व उसकी सरकार उनके साथ खड़ी है. यही कारण न्याय नहीं मिल रहा है. सोमालिका ने बताया कि विजय शंकर ने उन्हें विवाह का आश्वासन दिया था. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई. विवाह के लिए जब उनका परिवार पूरी तरह से तैयार हो गया था. सामान आदि की खरीदारी भी कर ली. तब उन लोगों को पता चला कि विधायक ने और एक महिला के साथ विवाह करने के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि विधायक विजय शंकर सैक्स रैकेट से जुड़े हुए हैं. इसलिए जब तक उन्हें दंडित नहीं किया जाता, तब तक वह भी विवाह नहीं करेंगी.
Also Read: ओडिशा के पूर्व विधायक राममूर्ति गोमंगा को पत्नी की हत्या के मामले में उम्रकैद, जानें पूरा मामला
-
बीजद विधायक के खिलाफ पूर्व प्रेमिका ने सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में दी लिखित शिकायत
-
विधायक के आश्वासन के बाद परिवार ने शुरू की थी शादी की तैयारी
विधायक को एक बार भी नहीं बुलाया गया
उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है वह देखेंगी. उन्होंने बताया कि एक अन्य महिला के साथ विवाह के लिए विधायक विजय शंकर द्वारा आवेदन दिये जाने की बात उन्हें मीडिया से पता चली. इस संबंध में उन्होंने पुलिस से काफी पहले शिकायत की थी. पुलिस ने उन्हें व उनके परिवार के लोगों को कई बार बुलाया. लेकिन विधायक को एक बार भी नहीं बुलाया. पुलिस उन्हें न्याय देने के बजाय परेशान कर रही है. इस कारण वह अवसाद में हैं.