ओडिशा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने जेएमएफसी कोर्ट में सील चार्जशीट दाखिल की. क्राइम ब्रांच के डीएसपी और आइओ रमेश चंद्र डोरा के नेतृत्व में दो अधिकारी झारसुगुड़ा पहुंचे थे. इसके बाद सुबह 11 बजे दो अधिकारी जेएमएफसी कोर्ट पहुंचे और कोर्ट सीएसआई कार्यालय में 543 पेज की चार्जशीट दाखिल की. इसमें 89 गवाह के नाम हैं.
झारसुगुड़ा एसडीपीओ समेत क्राइम ब्रांच के ऑफिसर थे कोर्ट में मौजूद
चार्जशीट दाखिल करते समय झारसुगुड़ा एसडीपीओ समेत क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी कोर्ट में मौजूद रहे. आगामी 29 मई को नवकिशोर दास हत्याकांड के 120 दिन पूरे होंगे. 29 जनवरी, 2023 को ब्रजराजनगर के गांधी चौक के पास आयोजित समारोह में शामिल होने जा रहे नवकिशोर दास को एसआइ गोपाल दास ने गोली मार दी थी.
नवीन पटनायक सरकार ने क्राइम ब्रांच को सौंपा था जांच का जिम्मा
ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने घटना की जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी. जेएमएफसी कोर्ट के जज छुट्टी पर हैं. हत्याकांड की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को चार्ज सीट दाखिल की है, जिसमें 89 गवाह भी हैं. इसमें धारा 302, 307 व 27 (1)आम्स एक्ट में मामला दायर किया गया है.