14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha Top News: 10 और 11 नवंबर को मोटे अनाज पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए ओडिशा तैयार

Odisha Top News|ओडिशा में अगले महीने मोटे अनाज पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है. इसके लिए ओडिशा तैयार है. ओडिशा की आज की प्रमुख खबरें कौन-कौन सी हैं, उसे जानने के लिए पढ़ें यह खबर.

Odisha Top News: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि राज्य को अगले दशक में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोटे अनाज को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने मोटे अनाज पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए बुधवार को एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा को उत्कृष्टता का केंद्र बनने का लक्ष्य रखना चाहिए. ओडिशा सरकार यहां 10 और 11 नवंबर को मोटे अनाज पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है. पटनायक ने कहा कि यह सम्मेलन ओडिशा के आदिवासी समुदायों के मोटे अनाज से जुड़ी खाद्य संस्कृतियों को उजागर करेगा और हमारे किसानों की अग्रणी सफलता की कहानियों को दर्शायेगा. उन्होंने मोटे अनाज को जलवायु के अनुकूल और पोषण से भरपूर बताते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन एक प्रमुख चुनौती के रूप में उभर रहा है, तो यह फसल भविष्य के लिए एक आशा की किरण के रूप में उभर रही है. उन्होंने ‘ओडिशा मिलेट्स मिशन’ की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बहुत संतोषजनक है कि इस पहल को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा मोटे अनाज के प्रचार के सर्वोत्तम मॉडल के रूप में मान्यता दी जा रही है.

राउरकेला के ब्राह्मणी तरंग में डेढ़ साल के बेटे को मार डाला

राउरकेला के ब्राह्मणी तरंग थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने घरेलू कलह में अपने डेढ़ वर्षीय बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार ब्राह्मणी तरंग थाना अंतर्गत गर्जन पंचायत के लुणगढ़ा बस्ती का निवासी बुद्धेश्वर सिंह ने गुरुवार को सुबह करीब 11.00 बजे पारिवारिक कलह को लेकर अपने डेढ़ साल के बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इस दौरान बीच-बचाव करने वाली पत्नी प्रमिला सिंह,दो पड़ोसी लकी कुम्हार और घासी किसान भी उसके हमले में घायल हो गये. पुलिस हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पोंजी फर्म के शाखा प्रबंधक को तीन साल जेल की सजा

बालासोर में एक विशेष ओपीआइडी अदालत ने जमाकर्ताओं को धोखा देने के लिए कोलकाता वियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के उदला शाखा प्रबंधक, संग्राम केशरी पात्रा को तीन साल कैद की सजा सुनायी है. उन पर 61,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. डायमंड हार्बर में पंजीकृत कार्यालय वाली चिट फंड कंपनी ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में ‘प्रतिदेय वरीयता शेयर’ जारी करके एक लाख से अधिक निवेशकों से लगभग 48 करोड़ रुपये जुटाए थे. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अगस्त 2013 में अपने प्रमोटरों और निदेशकों को जनता से जुटायी गयी धनराशि वापस करने के लिए नोटिस दिया और कंपनी और उसके प्रमोटरों/निदेशकों को तीन साल से अधिक समय तक प्रतिभूति बाजार तक पहुंचने से रोक दिया.दिसंबर 2017 में कोलकाता और झारखंड में छापे के बाद सीबीआई की भ्रष्टाचार विरोधी शाखा ने बाजार से अवैध रूप से धन इकट्ठा करने के लिए फर्म के कई कार्यालयों को सील कर दिया.

Also Read: दुर्गा पूजा से पहले ओडिशा में लक्ष्मी बस सेवा की सौगात, नवीन पटनायक ने 36 बसों को दिखाई हरी झंडी

सुंदरगढ़ और लेफ्रीपाड़ा रेंज में दंतैल हाथी का उत्पात, एक की मौत

सुंदरगढ़ वन मंडल के लेफ्रीपाड़ा रेंज में गुरुवार को एक दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. गुंडियाडीही, हलमा और खरलछापल में इस हाथी ने तीन लोगों पर हमला किया. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है, जबकि एक ओएसएपी जवान व एक महिला गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक खरलछापल का रहने वाला था. दोनों घायलों में हलमा का ओएसएपी जवान सुरेंद्र बारला (35) और गुंडियाडीही की महिला पद्मिनी बैगा (45) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, गुंडियाडीही की पद्मिनी बैगा सुबह शौच के लिए गयी थी. उसे हाथी ने उठाकर पटक दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. बाद में हाथी हलमा गांव आ गया. गांव आया ओएसएपी जवान सुरेंद्र बारला ग्रामीणों के साथ हाथी को खदेड़ रहा था. तभी हाथी ने पलटकर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने बचाया और एंबुलेंस की सहायता से सुंदरगढ़ जिला मुख्य अस्पताल लाया गया. यहां दोनों की हालत गंभीर होने के कारण बुर्ला रेफर कर दिया गया.

Also Read: भुवनेश्वर-उत्केला उड़ान सेवा: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व सीएम नवीन पटनायक ने दिखायी हरी झंडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें