18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा हिंसा : संबलपुर में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद, 43 लोग हिरासत में, जानें पूरा मामला

ओडिशा सरकार ने हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़कने के बाद संबलपुर जिले में गुरुवार को सुबह 10 बजे से 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी और इलाके में धारा 144 लागू की गयी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

ओडिशा हिंसा : ओडिशा सरकार ने हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़कने के बाद संबलपुर जिले में गुरुवार को सुबह 10 बजे से 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी और इलाके में धारा 144 लागू की गयी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हिंसा में एक महिला कर्मी सहित कम से कम 10 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे. हालांकि, पुलिस ने हिंसा में हताहत हुए नागरिकों की जानकारी नहीं दी. प्रशासन ने संबलपुर शहर के छह थाना क्षेत्रों टाउन, धनुपाली, खेतराजपुर, ऐंथापाली, बरेईपाली और सदर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में अपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है.

इंटरनेट पर रोक के संबंध में अधिसूचना जारी

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डी. के. सिंह ने संबलपुर में इंटरनेट पर रोक के संबंध में एक अधिसूचना जारी की. अधिसूचना के अनुसार, ‘स्थिति गंभीर है और संबलपुर जिले में सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए उपद्रवी सोशल मीडिया के जरिए झूठे और भड़काऊ संदेश प्रसारित कर रहे हैं.’ सिंह ने कहा कि ‘भड़काऊ और उकसावे वाले उन संदेशों’ के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं, जिनसे ‘‘सांप्रदायिक भावनाएं भड़क सकती हैं.’

43 लोगों को हिरासत में लिया गया

अधिसूचना के अनुसार, ‘सोशल मीडिया मंच व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि तक पहुंच नहीं होगी. सभी एमएसपी व आईएसपी और ब्रॉडबैंड डायल अप सिस्टम की इंटरनेट/डाटा सेवाएं निलंबित रहेंगी.’ संबलपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) बी. गंगाधर ने बताया कि 43 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 26 लोगों पर अब तक भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इलाके में पुलिस बल की 30 टुकड़ियों को तैनात किया गया है.

Also Read: संबलपुर में रैली पर पथराव हिंसा, घायलों में एएसपी, दो इंस्पेक्टर व जवान शामिल

‘स्थिति अब नियंत्रण में’

हिंसा में किसी तरह की साजिश होने के सवाल पर गंगाधर ने कहा, ‘हमें लगता है कि यह एक छिटपुट घटना है. जांच की जा रही है. स्थिति अब नियंत्रण में है.’ गंगाधर ने बताया कि शुक्रवार को प्रस्तावित हनुमान जयंती समारोह और शोभायात्रा की अनुमति दी जाए या नहीं, इस पर जल्द ही एक बैठक बुलाई जाएगी. इस साल शुक्रवार को महा विसुबा संक्रांति है. महा विसुबा संक्रांति के दिन ओडिशा में हनुमान जयंती मनाई जाती है. संबलपुर शहर में ज्यादातर स्थानों पर लोगों की आवाजाही न होने की वजह से सन्नाटा पसरा है और दुकानें तथा कारोबारी प्रतिष्ठान बंद हैं.

सोर्स : भाषा इनपुट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें