स्मार्ट सिटी राउरकेला का तापमान पिछले पांच दिनों के अंदर 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. पांच दिन पहले शहर का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. पिछले 10 दिन से शहर का तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक बना हुआ था. लेकिन, काल बैसाखी के प्रभाव मे बारिश के कारण मौसम ने करवट ली है. अमूमन शहर मे अप्रैल-मई और जून के आधे महीने तक भीषण गर्मी पड़ती है.
मौसम विभाग पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि यह राहत अस्थायी है और तापमान मे बढ़ोतरी तय है. खासकर मई के महीने मे तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बने रहने की आशंका है. सोमवार को मौसम विभाग की ओर से राज्यभर के लिए पूर्वसूचना जारी की गयी है. इसके तहत सुंदरगढ़ मे 27 अप्रैल के दिन 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही बादल गरजने व बिजली कड़कने की चेतावनी दी गयी है. वहीं, 25 से 29 अप्रैल तक सुंदरगढ़ के आसपास के जिलों मे तेज हवाएं, बादल गरजने व बिजली गिरने की आशंका जतायी गयी है. अगले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य बना रहेगा.
पश्चिम ओडिशा समेत राज्य के अधिकतर जिलों मे पिछले तीन दिनों से काल बैसाखी के प्रभाव मे हो रही बारिश के कारण अधिकतम तापमान मे गिरावट दर्ज की गयी है. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के भुवनेश्वर स्थित आंचलिक केंद्र के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों तक काल बैसाखी के प्रभाव मे राज्य के अधिकतर जिलों मे बारिश जारी रहेगी. इस दौरान आकाशीय बिजली चमकने समेत सामान्य से लेकर तेज बारिश हो सकती है. 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है.
Also Read: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की घोषणा
35 लाख से अधिक किसानों का 441.76 करोड़ का ब्याज माफ