16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के दसवीं बोर्ड की परीक्षा में हजारों परीक्षार्थी अनुपस्थित, विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र ने शिक्षा मंत्री पर दागे सवाल. दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 15,000 से अधिक बच्चे अनुपस्थित हैं. बच्चों के स्कूल ड्राॅप आउट मामले की बात करे तो ओडिशा देश के प्रथम स्थान पर है.

प्रतिपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में काफी संख्या में परीक्षार्थियों के अनुपस्थित रहने को लेकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने इसे काफी महत्वपूर्ण मुद्दा बताते हुए विभाग के मंत्री को इस संबंध में विधानसभा में बयान देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया. मंगलवार को शून्यकाल में श्री मिश्र ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस बार के दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 15,000 से अधिक बच्चे अनुपस्थित हैं. बच्चों के स्कूल ड्राॅप आउट मामले की बात करे तो ओडिशा देश के प्रथम स्थान पर है.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वह एक अपग्रेडेड एमई स्कूल के उद्घाटन करने के लिए गये थे. वहां उन्होंने छठी के बच्चों से पूछा कि क्या वे अ से क्ष तक लिख सकते हैं. कोई भी बच्चा इन अक्षरों को पहचानने की स्थिति में नहीं था. यदि राज्य के छठी में पढ़ने वाले बच्चों की स्थिति यह है तो राज्य में शिक्षा की स्थिति कैसी है इसका अनुमान लगाया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ओडिया स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. इसलिए पढ़ाई नहीं हो रही है. स्कूलों को फाइव-टी के नाम पर पाकिस्तान के रंगों से रंग देने से पढ़ाई नहीं हो जायेगी. राज्य सरकार को इसे याद रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि दसवीं बोर्ड की परीक्षा में मंत्री परीक्षा केंद्र में जाकर फोटो खिचवा रहे हैं. उन्होंने पूछा कि क्या इससे परीक्षा में बैठे बच्चों के एकाग्रता पर असर नहीं पड़ा होगा.

Also Read: Odisha News: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने आंदोलन में शामिल संबलपुर के 54 वकीलों का वापस लिया निलंबन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें