20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारसुगुड़ा में दो ट्रेलर और ट्रक में टक्कर, आग लगने से तीन जिंदा जले

तीनों वाहनों में लगी आग इतनी भयंकर थी कि तीन दमकल को आग पर काबू पाने में घंटों मेहनत करनी पड़ी. हादसे में एक वाहन का हेल्पर दुर्गा किसान बाल-बाल बच गया.

शहर के सदर थाना के सामने से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर बुधवार की देर रात एक के बाद एक तीन भारी वाहनों (दो ट्रेलर और एक ट्रक) की टक्कर हो गयी, जिससे वाहनों में भीषण आग लग गयी. टक्कर के बाद तीनों गाड़ियों के चालक अपने-अपने वाहनों से बाहर नहीं निकल सके, जिससे वे जिंदा जल गये. जबकि एक वाहन का हेल्पर बाल-बाल बच गया. बाद में दमकल कर्मियों ने आग बुझाई. मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब साढ़े 12 से एक बजे के बीच तेज रफ्तार से दो टैंकर (ओडी-05-बीजे9043) और ( ओडी 15 एफ 3235) आमने-सामने से टकरा गये, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गयी. तभी, ब्रजराजनगर से झारसुगुड़ा की ओर आ रहा 16 चक्का कोयला लदा ट्रक (एनएल01-एबी 1731) भी आग लगे वाहनों से टकरा गया. तीनों वाहनों में भंयकर आग लग गयी. हादसा इतना भयावह था कि तीनों वाहनों के ड्राइवर अंदर ही फंसे रह गये और देखते-देखते आग में जिंदा जल गये.

Also Read: सुंदरगढ़ नगर युवा बीजद अध्यक्ष ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

दुर्घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग, सदर थाना पुलिस व दमकल विभाग के कर्मियों ने घटनास्थल पहुंच कर ट्रकों में लगी आग को बुझाने के साथ तीनों वाहनों में फंसे ड्राइवरों को निकालने का अथक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाये. तीनों ड्राइवर आग में जिंदा जल गये. तीनों वाहनों में लगी आग इतनी भयंकर थी कि तीन दमकल को आग पर काबू पाने में घंटों मेहनत करनी पड़ी. हादसे में एक वाहन का हेल्पर दुर्गा किसान बाल-बाल बच गया.

हेल्पर ने बताया कि घटना जब हुई, तभी वह सोया हुआ था और जब उसकी नींद खुली, तो देखा कि ड्राइवर स्टीयरिंग में बुरी तरह फंस गया है. उसने उसे निकालने का काफी प्रयास किया, मगर निकाल नहीं पाया. वह गाड़ी से निकल कर बाहर आकर बचाव दल को ड्राइवर के फंसे होने की सूचना दी. लेकिन, काफी प्रयास के बाद भी हम तीनों ड्राइवरों को बचा नहीं पाये. दुर्घटना में बाल-बाल बचा हेल्पर देवगढ़ का रहने वाला दुर्गा किसान है. इस संबंध में सदर थाना पुलिस ने एक मामला दायर कर जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें