सरकारी स्कूल बेहतर हों
हम सब जानते हैं, अभी हमारा देश किस दौर से गुजर रहा है. भले ही वह बहुत आगे पहुंच गया हो, मगर कहीं-न-कहीं हम पीछे तो हो रहे हैं. शिक्षा इसका मूल कारण है. सरकार ने स्कूल क्यों खोले? इसीलिए न कि जो बच्चे प्राइवेट स्कूल में नहीं जा सकते, उनको नि:शुल्क शिक्षा मिल सके. […]
हम सब जानते हैं, अभी हमारा देश किस दौर से गुजर रहा है. भले ही वह बहुत आगे पहुंच गया हो, मगर कहीं-न-कहीं हम पीछे तो हो रहे हैं. शिक्षा इसका मूल कारण है. सरकार ने स्कूल क्यों खोले? इसीलिए न कि जो बच्चे प्राइवेट स्कूल में नहीं जा सकते, उनको नि:शुल्क शिक्षा मिल सके. कुछ को छोड़ दें, तो जितने भी सरकारी स्कूल हैं, उन सब में सिर्फ मिड डे मील दे कर बच्चों को घर भेजा दिया जाता है. इससे वे कुछ सीख भी नहीं पाते हैं.
इस तरह शिक्षा देने से क्या होगा? क्या कभी हमारा देश आगे बढ़ पायेगा? इसलिए सरकार से निवेदन है कि स्कूल में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराये, चाहे इसके लिए शिक्षकों की संख्या बढ़ानी ही क्यों न पड़े. अच्छी से अच्छी शिक्षा बच्चों को हर हाल में देनी ही होगी.
अनामिका डे, जमशेदपुर