एयरपोर्ट के लिए स्थल चयन
धालभूमगढ़ में अचानक से सरकार और एजेंसीज का सुखद फैसला काफी हद तक चौंकानेवाला, आनन-फानन में लिया गया और अप्रत्याशित सा था. इस फैसले में गंभीर मंथन कम और जल्दबाजी अधिक दिखी. पचास किलोमीटर धालभूमगढ़ जाने से कोई खास फायदा नहीं होने वाला, बेहतर विकल्प होगा रांची से हवाई सफर करना. रांची से बेहतर एयर […]
धालभूमगढ़ में अचानक से सरकार और एजेंसीज का सुखद फैसला काफी हद तक चौंकानेवाला, आनन-फानन में लिया गया और अप्रत्याशित सा था. इस फैसले में गंभीर मंथन कम और जल्दबाजी अधिक दिखी. पचास किलोमीटर धालभूमगढ़ जाने से कोई खास फायदा नहीं होने वाला, बेहतर विकल्प होगा रांची से हवाई सफर करना. रांची से बेहतर एयर कनेक्टिविटी मिलेगी.
इसके अलावा कांड्रा के नाम पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों की चुप्पी भी धालभूमगढ़ के चयन को संदिग्ध बना देती है. धालभूमगढ़ का जमशेदपुर से दूरी के अलावे रनवे भी छोटा है और इसके लिए अतिरिक्त कम से कम 50 एकड़ और भूमि अधिग्रहण की ज़रूरत पड़ेगी.
पी विभूति, इमेल से