केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दामों में प्रतिदिन बदलाव का निर्णय लिया है. उससे ग्राहक ठगा जायेगा. भारत में तेल ही एक ऐसा सशक्त जरिया है जिस पर सरकार को राजस्व प्राप्त होता है.
इतना ही नहीं पेट्रोल–डीजल देश की अर्थतंत्र की धूरी है. सरकार रोजाना दामों में बदलाव कर इसकी सूचना अखबारों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. इसका सीधा लाभ कंपनियां के खाते में जायेगा. इस अस्थिरता का प्रभाव रोजमर्रा के जीवन पर भी पड़ेगा और घर के खर्च में कमी करना पड़ सकती है. रोज के बदलाव से ग्राहक को फायदा कम और नुकसान ज्यादा होगा. शहर में बदलाव की सूचना जल्द मिल जायेगी, लेकिन गांवों तक सूचना पहुंचने में समय लगेगा. इस पर पेट्रोलियम मंत्रालय को विचार कर उचित निर्णय लेने की जरूरत है.
कांतिलाल मांडोत, इ-मेल से