आइए पेड़ लगायें, पर्यावरण बचायें

पर्यावरण दिवस के रूप में एक दिन की खानापूर्ति से हम पर्यावरण की रक्षा नहीं कर सकते हैं. पर्यावरण का अर्थ है हमारा घर और अगर हम अपने घर को ही अपने असंयमित क्रियाकलाप से नष्ट करते रहें, तो यह आत्मघाती होगा. किसी एक दिन के मनाने और सरकारी तामझाम से कुछ हासिल नहीं होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 8:35 AM
पर्यावरण दिवस के रूप में एक दिन की खानापूर्ति से हम पर्यावरण की रक्षा नहीं कर सकते हैं. पर्यावरण का अर्थ है हमारा घर और अगर हम अपने घर को ही अपने असंयमित क्रियाकलाप से नष्ट करते रहें, तो यह आत्मघाती होगा. किसी एक दिन के मनाने और सरकारी तामझाम से कुछ हासिल नहीं होने वाला. हम सभी को वक्त रहते सचेत हो जाने की जरूरत है.

अभी हमारा पर्यावरण खतरे में है. बढ़ते प्रदूषण और पॉलिथीन की अत्यधिक प्रयोग, ग्रीन हाउस गैस और कार्बन उत्सर्जन से होने वाली खरतनाक बीमारियां मनुष्यों को जकड़ रही हैं. कल-कारखानों से निकलने वाली दूषित गैस हवा में जहर घोल रही है. हमें अपने जीवन में अपने आस-पास खुली जगह में पेड़ों को लगाना चाहिए और इसे सभी देशवासियों को मिशन मोड में लेने की जरूरत है.

शोभा कुमारी, केरो, लोहरदगा
पोस्ट करें : प्रभात खबर, 15 पी, इंडस्ट्रियल एिरया, कोकर, रांची 834001, फैक्स करें : 0651-2544006
मेल करें : eletter@prabhatkhabar.in पर ई-मेल संिक्षप्त व िहंदी में हो. िलपि रोमन भी हो सकती है

Next Article

Exit mobile version