घातक उपेक्षा !
सरकार बड़ी तेजी से राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस वेज आदि का निर्माण माननीय नितिन गडकरी के मंत्रित्व में कर रही है. आज राष्ट्र के उचित विकास और प्रगति के लिए अच्छी सड़कें और राजमार्गों आदि का होना बहुत जरूरी है. मगर सबसे बड़े दुःख की बात तो यह है कि इतने बड़े कृषि प्रधान देश […]
सरकार बड़ी तेजी से राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस वेज आदि का निर्माण माननीय नितिन गडकरी के मंत्रित्व में कर रही है. आज राष्ट्र के उचित विकास और प्रगति के लिए अच्छी सड़कें और राजमार्गों आदि का होना बहुत जरूरी है.
मगर सबसे बड़े दुःख की बात तो यह है कि इतने बड़े कृषि प्रधान देश में जहां देश की अधिकर जनता गांव और कसबों में रहती है, उनके लिए इन राजमार्गों और एक्सप्रेस वेज को पार करने के लिए पुलों और अंडरपासों का भयंकर अकाल है, जिससे न जाने कितने बड़े जान, माल, समय, धन और ईंधन आदि बड़ी हानि और बड़ी बर्बादी आज भी जारी है. आशा है सरकार पारदर्शी तरीके से इस अत्यंत जरूरी कार्य को सर्वहित में जल्द पूरा करके अपनी तत्परता सही परिचय अवश्य देगी.
वेद मामूरपुर, इमेल से