ईमानदारी का इनाम
झारखंड सरकार ने कुछ ईमानदार आईएएस अधिकारियों का तबादला किया जिसमें एसडीओ भोर सिंह यादव और नगर आयुक्त प्रशांत कुमार शामिल हैं. सरकार का फैसला कई लोगों को समझ नहीं आया. भोर सिंह यादव ने रांची की बेहतरी के लिए कई काम किये. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार भी रांची को सुंदर बनाने का काम कर […]
झारखंड सरकार ने कुछ ईमानदार आईएएस अधिकारियों का तबादला किया जिसमें एसडीओ भोर सिंह यादव और नगर आयुक्त प्रशांत कुमार शामिल हैं. सरकार का फैसला कई लोगों को समझ नहीं आया.
भोर सिंह यादव ने रांची की बेहतरी के लिए कई काम किये. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार भी रांची को सुंदर बनाने का काम कर रहे थे. अब लगता है कि ये तबादला पूरी तरह से राजनैतिक है क्योंकि इनके सख्त तेवर से माननीयों को शायद तकलीफ हो रही थी. अब सब चुप हैं, आखिर क्यों? अगर रांची को स्मार्ट सिटी बनाना है, तो ऐसे अधिकारियों का रहना बहुत जरूरी है. मुख्यमंत्री ने यह कहा था कि काम नहीं करने वाले अधिकारी व कर्मचारी नपेंगें, पर उन्होंने तो काम करने वाले अधिकारियों को ही नाप लिया.
धीरज कुमार,रांची