दलित महिलाएं ही डायन क्यों ?
आये दिन पढ़ने को मिलता हैं कि किसी महिला को डायन बता कर मार दिया गया या इंसानियत की सारी हदें पार कर प्रताड़ित किया गया. इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इन सारी घटनाओं को अगर गहराई से देखा जाये, तो एक गहरी समानता दिखाई पड़ती हैं. जिन महिलाओं को डायन बताया […]
आये दिन पढ़ने को मिलता हैं कि किसी महिला को डायन बता कर मार दिया गया या इंसानियत की सारी हदें पार कर प्रताड़ित किया गया. इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इन सारी घटनाओं को अगर गहराई से देखा जाये, तो एक गहरी समानता दिखाई पड़ती हैं.
जिन महिलाओं को डायन बताया गया था, वे सभी दलित थी. अक्सर या तो वे बहुत गरीब होती हैं या विधवा होकर भी अच्छी खासी संपत्ति की हकदार होती हैं. उनका संपत्ति का हकदार होना, समाज के कई लोगों को फूटी आंख भी नहीं सुहाता. गरीब औरतों के मामले में लोग इतने अंधविश्वासी होते हैं कि किसी पर भी डायन होने की अफवाह पर तुरंत विश्वास कर लेते हैं. इसे सिर्फ शिक्षा से ही दूर किया जा सकता हैं.
सीमा साही ,बोकारो