अपने देश के प्रति सम्मान का भाव क्यों नहीं
रविवार के मैच ने कई भारतीयों के दिल तोड़े़. सिर्फ इसलिए नहीं कि भारत मैच हार गया, बल्कि इसलिए भी कि कुछ लोगों ने पाकिस्तान की जीत की खुशी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये, जश्न मनाया़ कोफ्त होती है ऐसे लोगो की मानसिकता से, जो अपने ही देश में रह कर इस तरह की […]
रविवार के मैच ने कई भारतीयों के दिल तोड़े़. सिर्फ इसलिए नहीं कि भारत मैच हार गया, बल्कि इसलिए भी कि कुछ लोगों ने पाकिस्तान की जीत की खुशी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये, जश्न मनाया़ कोफ्त होती है ऐसे लोगो की मानसिकता से, जो अपने ही देश में रह कर इस तरह की हरकते कर के दूसरों का नाम बदनाम करते हैं.
यह शर्म की बात है कि अपने देश के प्रति उनके मन में इज्जत की भावना नहीं. यह सिर्फ एक खेल था, जिसमें जीत हार होती ही रहती है, पर जिस तरह का व्यवहार कुछ लोगों ने दिखाया, वह संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है.
डॉ शिल्पा जैन, इमेल से़