भारत से नाखुश देश
भारत के कुछ पड़ोसी देश भारत की बढ़ती लोकप्रियता और तरक्की से नाखुश दिख रहे हैं. भारत आणविक देश की रेस में सबसे आगे है. चीन भारत की वैश्विक स्तर की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहा है. वह भारत को हमेशा सुलगता देखना चाहता है. चीन का अड़ियल रुख अभी भी बना हुआ है […]
भारत के कुछ पड़ोसी देश भारत की बढ़ती लोकप्रियता और तरक्की से नाखुश दिख रहे हैं. भारत आणविक देश की रेस में सबसे आगे है. चीन भारत की वैश्विक स्तर की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहा है.
वह भारत को हमेशा सुलगता देखना चाहता है. चीन का अड़ियल रुख अभी भी बना हुआ है और पाक में रह रहे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मसूद अजहर को लेकर चीन आतंकी घोषित नहीं करने पर कायम है. जबकि पूरी दुनिया और खुद पाक ने अजहर मसूद को आतंकवादी घोषित किया है. अमेरिका नहीं चाहता है कि भारत विश्व सता बनें. अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने निकला अमेरिका पाक के प्रति कड़ा रुख अपनाना चाहता है.
कांतिलाल मांडोत, सूरत