गोरखालैंड पर कुछ करें ममता जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता जी को गोरखालैंड के लिए उठ रही मांग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. अब कई इलाकों में हिंसा आम बात हो गयी है. जरा सा चूक और उपद्रवियों का तांडव देखने को मिलता है. कोई शांति से बात करने को तैयार नहीं है. यह कैसी स्थिति आ गयी […]
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता जी को गोरखालैंड के लिए उठ रही मांग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. अब कई इलाकों में हिंसा आम बात हो गयी है. जरा सा चूक और उपद्रवियों का तांडव देखने को मिलता है. कोई शांति से बात करने को तैयार नहीं है. यह कैसी स्थिति आ गयी है अपने देश में, जहां गांधीजी जैसे महान इंसान शांति और अहिंसा के लिए लड़ते-लड़ते जान दे दिया.
आज एक भी व्यक्ति उनका अनुसरण नहीं कर पाया है. इतना हिंसक भारत कैसे बन गया? यह चर्चा करना बेहद जरूरी है कि आखिर गोरखालैंड की जरूरत ही क्यों पड़ी? अगर राज्य टूटते रहे, तो एक दिन देश को संभालना मुश्किल हो जायेगा. इस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है.
पालुराम हेंब्रम, सालगाझरी
पोस्ट करें : प्रभात खबर, 15 पी, इंडस्ट्रियल एिरया, कोकर, रांची 834001, फैक्स करें : 0651-2544006
मेल करें : eletter@prabhatkhabar.in पर ई-मेल संिक्षप्त व िहंदी में हो. िलपि रोमन भी हो सकती है