उर्दू शिक्षकों की बहाली

झारखंड सरका ने 2012 और 2016 में इंटर स्कूलों के लिए शिक्षकों की बहाली निकाली थी. इसमें उर्दू के लिए कोई सीट नहीं थी. इसके संबंध में आरटीआइ के जरिये सरकार से जवाब मांगा गया था. जिसमें कहा गया था कि सरकार इंटर के लिए पुराने 230 प्लस टू और 220 अपग्रेडेड इंटर स्कूल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 6:23 AM

झारखंड सरका ने 2012 और 2016 में इंटर स्कूलों के लिए शिक्षकों की बहाली निकाली थी. इसमें उर्दू के लिए कोई सीट नहीं थी. इसके संबंध में आरटीआइ के जरिये सरकार से जवाब मांगा गया था.

जिसमें कहा गया था कि सरकार इंटर के लिए पुराने 230 प्लस टू और 220 अपग्रेडेड इंटर स्कूल में बहाली निकाली जायेगी. मगर अफसोस, आज तक कोई बहाली नहीं निकाली गयी उर्दू शिक्षक के लिए. हद तो यह है कि 2017 में भी बहाली होने वाली है प्लस टू शिक्षकों के लिए और इसमें भी उर्दू के लिए कोई सीट नहीं है. उर्दू झारखंड की दूसरी राजकीय भाषा है. इसके बावजूद उर्दू की कोई सीट नहीं रहना अफसोस की बात है. सरकार इस मामले पर गंभीरता से विचार करे.

आसिफ इकबाल, इमेल से

Next Article

Exit mobile version