गरीबी हो आरक्षण का आधार
इस देश में हर धर्म और हर जाति में गरीब भी है और अमीर भी हैं. आरक्षण का फायदा नेताओं के बच्चे भी उठा रहे हैं. क्या नेताओं के बच्चों को आरक्षण का फायदा उठाना चाहिए? क्या जिनके माता-पिता सरकारी नौकरी में हैं, उनके बच्चों को आरक्षण का मिलना चाहिए? प्रतियोगिता परीक्षाओं में सामान्य और […]
इस देश में हर धर्म और हर जाति में गरीब भी है और अमीर भी हैं. आरक्षण का फायदा नेताओं के बच्चे भी उठा रहे हैं. क्या नेताओं के बच्चों को आरक्षण का फायदा उठाना चाहिए?
क्या जिनके माता-पिता सरकारी नौकरी में हैं, उनके बच्चों को आरक्षण का मिलना चाहिए? प्रतियोगिता परीक्षाओं में सामान्य और ओबीसी वर्ग से अधिक शुल्क लिया जा रहा है, वहीं एसटी व एससी से फीस आधे से भी कम ली जा रही है. ऐसा क्यों? क्या सामान्य और ओबीसी वर्ग में गरीब बच्चे नहीं हैं?
वे छात्र कहां से इतने रुपये ला पायेंगे. सरकार को इस तरह से छात्रों के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. रुपये भी अधिक लग रहे हैं और नंबर भी अधिक लाने हैं, तब ही नौकरी मिलेगी.
रश्मि कुमारी, इमेल से