नाला का निर्माण शीघ्र हो

झारखंड राज्य बने आज 17 ‌वर्ष हो रहे हैं. इस दरम्यान करीब कई सरकारें आयीं और गयीं, लेकिन उपराजधानी दुमका के बक्शी बांध रोड सिंघाड़ा पोखर होते हुए शहर के आठ-दस ऊपरी हिस्से का गंदा पानी बहते हुए इसी नाला से हिजला की ओर जाती है. नाला का निर्माण न होने और समुचित रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 6:35 AM

झारखंड राज्य बने आज 17 ‌वर्ष हो रहे हैं. इस दरम्यान करीब कई सरकारें आयीं और गयीं, लेकिन उपराजधानी दुमका के बक्शी बांध रोड सिंघाड़ा पोखर होते हुए शहर के आठ-दस ऊपरी हिस्से का गंदा पानी बहते हुए इसी नाला से हिजला की ओर जाती है.

नाला का निर्माण न होने और समुचित रूप से सफाई न होने के कारण नाला कचरे से भर गया है. घंटों मूसलाधार बारिश होने के कारण, नाला की कम गहराई और चौड़ाई के कारण बहता हुआ गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है और कालीबाड़ी मोहल्ले में रहनेवालों के घरों में घुस जाता है. इस इलाके में रहनेवालों का जीवन नारकीय हो गया है. इसकी शिकायत सभी जनप्रतिनिधियों से की गयी, मगर नतीजा शून्य है.

परमेश्वर झा, दुमका

Next Article

Exit mobile version