गोरक्षा के नाम पर हिंसा गोभक्ति नहीं
गोरक्षा के लिए तथाकथित गोभक्त सड़क पर उतर आते हैं. गोभक्ति के लिए की जानेवाली हिंसा एक अपराध है और उसकी सजा मिलनी चाहिए. अफवाह पर किसी राह चलते व्यक्ति को बेरहमी से पीटने का अधिकार किसी को नहीं है. ताजा घटना नागपुर की है जिसमें सलीम नामक व्यक्ति को गोरक्षकों ने बेरहमी से पीटा. […]
गोरक्षा के लिए तथाकथित गोभक्त सड़क पर उतर आते हैं. गोभक्ति के लिए की जानेवाली हिंसा एक अपराध है और उसकी सजा मिलनी चाहिए. अफवाह पर किसी राह चलते व्यक्ति को बेरहमी से पीटने का अधिकार किसी को नहीं है.
ताजा घटना नागपुर की है जिसमें सलीम नामक व्यक्ति को गोरक्षकों ने बेरहमी से पीटा. प्रधानमंत्री ने मानसून सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक में कठोर शब्दों में कहा कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा को कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने राज्य सरकारों को आवश्यक कदम उठाने के लिए भी कहा है.
कांतिलाल मांडोत, सूरत