महिला टीम को दिल से सलाम
महिला क्रिकेट टीम भले ही फाइनल में हार गयी, पर करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया. कप्तान मिताली राज के नेतृत्व में महिला टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. खिलाड़ियों ने जो जज्बा औऱ जुनून दिखाया है, उसके लिए दिल से सलाम. पुरुष क्रिकेट टीम का को जो सुविधाएं मिलती हैं, उसका 10% भी इन्हें नहीं […]
महिला क्रिकेट टीम भले ही फाइनल में हार गयी, पर करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया. कप्तान मिताली राज के नेतृत्व में महिला टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. खिलाड़ियों ने जो जज्बा औऱ जुनून दिखाया है, उसके लिए दिल से सलाम. पुरुष क्रिकेट टीम का को जो सुविधाएं मिलती हैं, उसका 10% भी इन्हें नहीं मिलता. इन महिलाओं ने बताया है कि दिल में अगर जज्बा हो, तो संघर्ष भी छोटे पड़ जाते है.
छोटे-छोटे शहरों से आयी इन युवा खिलाड़ियों ने पूरे देश को प्रेरित किया है. आनेवाले समय में अब लड़कियां भी इस खेल को न सिर्फ देखने में बल्कि खेलने में उतनी ही रुचि दिखायेगी उसमें कोई संशय नहीं है. उम्मीद है बीसीसीआई भी इन खिलाड़ियों को उम्दा सुविधाएं और ट्रेनिंग उपलब्ध करवायेगी. हमें अपने देश की बेटियों पर गर्व है.
डॉ शिल्पा जैन सुराणा, वरंगल, इमेल से