दुमका नगर पर्षद का हो विस्तार

दुमका शहरी क्षेत्र की दिनोंदिन बढ़ती आबादी और शहर के विस्तार को देखते हुए नगर पर्षद क्षेत्र का विस्तार करना बहुत जरूरी हो गया है. दुमका नगर पर्षद क्षेत्र का निर्धारण बहुत पहले हुआ था. तब इसकी आबादी आसानी से गिनी जा सकती थी. अब शहर की आबादी चार-पांच दशकों में कई गुणा बढ़ चुकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 6:27 AM
दुमका शहरी क्षेत्र की दिनोंदिन बढ़ती आबादी और शहर के विस्तार को देखते हुए नगर पर्षद क्षेत्र का विस्तार करना बहुत जरूरी हो गया है. दुमका नगर पर्षद क्षेत्र का निर्धारण बहुत पहले हुआ था. तब इसकी आबादी आसानी से गिनी जा सकती थी. अब शहर की आबादी चार-पांच दशकों में कई गुणा बढ़ चुकी है.
इस परिस्थिति में इसका विस्तार किया जाना अत्यंत जरूरी है, ताकि पंचायत सीमा से सटे वार्ड के आसपास के रहनेवालों को भी नगरीय सुविधाओं का लाभ मिल सके. नगरी क्षेत्र को बढ़ाने के लिए 2008 में ही नगर विकास विभाग के उपसचिव ने पत्र लिखकर नगर पर्षद क्षेत्र के नये क्षेत्र को जोड़ने अथवा हटाने के प्रावधान का स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया था, लेकिन आज नौ वर्ष बाद भी कोई काम नहीं हो सका है.
परमेश्वर झा, दुमका

Next Article

Exit mobile version