नयी आर्थिक नीतियां किसके लिए?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में कहा कि इन चुनावों में पार्टियों और नेताओं के पक्ष में इतना जो प्रचार हो रहा है, इसके लिए भरपूर पैसे लगाये जा रहे हैं. ये पैसे चुनाव में निवेश के तौर पर लगाये जा रहे हैं. एक बड़ा पूंजीपति वर्ग ऐसा कर रहा है, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 5:49 AM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में कहा कि इन चुनावों में पार्टियों और नेताओं के पक्ष में इतना जो प्रचार हो रहा है, इसके लिए भरपूर पैसे लगाये जा रहे हैं. ये पैसे चुनाव में निवेश के तौर पर लगाये जा रहे हैं.

एक बड़ा पूंजीपति वर्ग ऐसा कर रहा है, जिसमें उसका स्वार्थ निहित है. इस निवेश का उन्हें भरपूर मुनाफा मिलने वाला है. भविष्य में बननेवाली सरकार की आर्थिक नीतियां इन लोगों की स्वार्थ पूर्ति के लिए ही बनेगी.

आम इनसान को इससे क्या फायदा होगा, इस बात से उस पूंजीपति वर्ग को कोई फर्क नहीं पड़ता है. देश अभी भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी के दौर से गुजर रहा है, ऐसी परिस्थिति में देश की आर्थिक नीतियां भविष्य में काफी महत्वपूर्ण होंगी. जरूरी यह है कि भविष्य में बननेवाली सरकार सबका ध्यान रखेगी, जिससे देश का समग्र विकास सुनिश्चित हो.

तन्मय बनर्जी, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version