अमेरिका की कार्यशैली

लगता है पिछले छह महीनों से अमेरिकी सरकार का काम करने का ढंग बदल गया है. राष्ट्रपति अलग रुख अपनाते हैं और संसद अलग. राष्ट्रपति के पास बहुमत होते हुए भी, वे अपने मन से कोई बदलाव नहीं कर पा रहे हैं. संसद ने पूरी तरह से पुतिन के खिलाफ हो उसपर आर्थिक प्रतिबंध लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 6:22 AM
लगता है पिछले छह महीनों से अमेरिकी सरकार का काम करने का ढंग बदल गया है. राष्ट्रपति अलग रुख अपनाते हैं और संसद अलग. राष्ट्रपति के पास बहुमत होते हुए भी, वे अपने मन से कोई बदलाव नहीं कर पा रहे हैं.
संसद ने पूरी तरह से पुतिन के खिलाफ हो उसपर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिया. बदले में रूस ने भी कार्रवाई करते हुए 755 अमेरिकी राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया. इससे पहले जब ओबामा ने 35 रूसी राजनयिकों को अमेरिका से निकाल दिया था, मगर उस समय रूस ने बदले की कार्रवाई नहीं की थी. मगर अब रूस अमेरिका को सबक सिखाने को तैयार हो गया है. ट्रंप परिवार पर हैकिंग मामला हावी है. शायद वे अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेंगे.
जंग बहादुर सिंह, इमेल से

Next Article

Exit mobile version