सरकार की कार्यशैली और प्राथमिकता
अंततः रांची का सदर अस्पताल चालू हो गया. इसके लिए झारखंड नागरिक मंच एवं इसके कर्ताधर्ताओं को धन्यवाद. वरना सरकार तो गरीबों के लिए अस्पताल खोलनेवाली थी नहीं. वह तो इसे भी निगम के अस्पताल जैसे निजी संस्थाओं को चलाने की जिम्मेवारी सौंप कर मुक्त ही हो जाती, ताकि उन्हें भी कुछ लाभ होता रहे. […]
अंततः रांची का सदर अस्पताल चालू हो गया. इसके लिए झारखंड नागरिक मंच एवं इसके कर्ताधर्ताओं को धन्यवाद. वरना सरकार तो गरीबों के लिए अस्पताल खोलनेवाली थी नहीं.
वह तो इसे भी निगम के अस्पताल जैसे निजी संस्थाओं को चलाने की जिम्मेवारी सौंप कर मुक्त ही हो जाती, ताकि उन्हें भी कुछ लाभ होता रहे. निजी अस्पताल कोई खैरात में तो इलाज करती नहीं. रिम्स में तो जांच के लिए कीमती उपकरणों का संग्रहालय है. टेक्निशियन आदि हो या न हो, मशीनें खरीदी जाती हैं. लोग चर्चा करते हैं कि इन्हें खरीदने में भारी कमीशन मिलता है. सरकार गरीबों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने से अधिक प्राथमिकता शराब की दुकान चलाने को रही है.
पारस नाथ सिन्हा, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, रांची