अपने राज्य में हो रही हाथियों की मौत की खबर स्वतंत्रता दिवस को पढ़ कर दुख हुआ. जिन हाथियों से हमारे राज्य की पहचान होती है, उनके जैसे शांत और प्यारे पशु की जान लोगों व प्रशासन की लापरवाहियों की वजह से हो रही है.
सरकार से विशेष अनुरोध है कि वह हाथियों के संरक्षण पर ध्यान दे और इसके लिए कार्यक्रम चलाये. वन विभाग भी इस विषय पर सावधान व सतर्क रहते हुए उनके संरक्षण व देखभाल के लिए जरूरी कदम उठाये. मीडिया से उम्मीद है कि वह इस विषय पर सरकार को नींद से जगाने का कार्य करेगी. इस तरह सभी के प्रयास से हाथियों को मौत के चंगुल बचाया जा सकेगा.
प्रिंस कुमार तिवारी, इमेल से