ग्रह चाल का हलवा
संतोष उत्सुक टिप्पणीकार हर चैनल पर सुपर फिट है. प्रोग्राम इंटरनेशनली हिट है. दर्शक नहा चुका है, पत्नी जो नाश्ता दे, पति कर चुका है. ‘देवियां’ प्रकट हो चुकी हैं, अदा से मुस्कुरा व मूव कर रही हैं. रैंप पर मॉडल जैसे खिल रही हैं, आज दिन कैसा रहेगा जता रही हैं. आॅफिस जाते पति […]
संतोष उत्सुक
टिप्पणीकार
हर चैनल पर सुपर फिट है. प्रोग्राम इंटरनेशनली हिट है. दर्शक नहा चुका है, पत्नी जो नाश्ता दे, पति कर चुका है. ‘देवियां’ प्रकट हो चुकी हैं, अदा से मुस्कुरा व मूव कर रही हैं. रैंप पर मॉडल जैसे खिल रही हैं, आज दिन कैसा रहेगा जता रही हैं. आॅफिस जाते पति देख रहे हैं, चेहरों का मजा ले रहे हैं. घर से हिलने का तन नहीं है, काम करने का मन नहीं है. चेक कर रहे हैं अपना लक्की रंग, कहीं पत्नी बदल न दे अभी उनके ढंग.
पत्नी का हाथ हिला, फिर चैनल बदला. पंडितजी आंख दिखा रहे हैं, एक्टरी हाथ घुमा रहे हैं, ग्रहों की चाल बता रहे हैं. आंखें लाल तरेर कर बोलते रहे, राज हर ग्रह के खोलते रहे.
वृहस्पति वक्री कर रहा है चाल, बदलेगा कईयों का हाल, नहीं कर सकते उससे मलाल. किसी को करेगा मालामाल, किसी को करेगा बेहाल. अड़ोसी ग्रह को करेगा हलाल, पड़ोसी के साथ चलेगा कुचाल. इस राशि की उतारेगा खाल, उस की बन जायेगा ढाल. नाम करेगा इसका रोशन, तोड़ेगा उसका मोशन. यह रहेगा पातपात, वह भागेगा रातरात. उसे आगे नहीं यह बढ़ने देगा, इसे सपने नहीं यह गढ़ने देगा. सफेद वाले को हंसने देगा यह थोड़ा सा, काले वाले को रूला देगा यह रोड़ा सा.
एक और चैनल लगाया, लगा कुछ नया पाया. स्मार्ट स्वामी छा रहे हैं, आज क्या होकर रहेगा बता रहे हैं. राशियों के हिसाब से बताने लगे, लगा नये ग्राहक पटाने लगे. बोले, आपको नये अवसर मिलेंगे, मेहनत के फूल खिलेंगे.
घरेलू कार्यों पर ध्यान देंगे, पत्नी से उधार लेंगे. बलगम और शुगर कष्ट दे सकते हैं, रात को दही व चीनी नहीं ले सकते हैं. इन्वेस्टमेंट सोच कर करें, नहीं तो मन मसोस कर रहें. वफादारी काम आएगी, ईमानदारी नाम लायेगी. कास्मेटिक के काम में अच्छा धन अर्जित करने का योग, जमाना बदल गया है सो कास्मेटिक में पैसा ही प्रसिद्ध योग.
माता-पिता की सेवा से फल मिलेगा, ऐसा किया तो गर्मी में ठंडा जल मिलेगा. प्रेम संबंधों की प्रगाढ़ता आपके अंदर ऊर्जा प्रदान करेगी, कितनी ही मानसिक परेशानियों का समाधान करेगी. चिकित्सकों, नर्सों, फार्मासिस्टों के लिए लाभप्रद है, इनके लिए गर्मी का मौसम सदा गदगद है. बड़े भाई से व्यापार में तकरार होगी, पता है परिवार दो तो एक कार न होगी. बैंक लोन सेंक्शन करेगा, बाद में रिकवरी ठेकेदार करेगा.
शाम को पत्नी ने पति से पूछा, भविष्यवक्ता एक जैसा क्यूं नहीं बताते. पति बोले, यह भी डाॅक्टर वाले रास्ते पर चलते जाते. जब तक विविधता नहीं रहेगी, तब तक बातों की दाल नहीं गलेगी. कुछ भी बता दें, महंगा पत्थर पहनवा दें, फिर भी यह सब सफल हैं, क्योंकि असुरक्षा हर जगह, हर जीवन में डबल है.